महिला श्रद्धालुओ ने जीआरपी पर लगाया मारपीट का आरोप
Mirzapur News - विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन पर चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि पर महिलाओं ने जीआरपी पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मियों ने महिलाओं के साथ बदसलूकी की और उनके परिवार के...

विन्ध्याचल। चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि पर देर रात विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर महिलाओं ने जीआरपी पुलिस कर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो की पुष्टी हिन्दुस्तान नहीं करता है। महिला श्रद्धालुओं ने जीआरपी पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया कि स्टेशन परिसर में भोजन पकाते समय मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिसकर्मियों ने महिलाओं के साथ मारपीट किया व परिवार के दो पुरुष को चौकी ले गई । इस संबंध में चौकी प्रभारी सुनील गौड़ ने बताया कि कानपुर से आए कुछ श्रद्धालु स्टेशन परिसर में नशे में मारपीट कर रहे थे। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ भी बदसलूकी करने लगे । जिसके बाद दो व्यक्तियों को लाया गया है। मेडिकल के लिए भेजा गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।