बैठक में गूंजा झलकारी बाई तिराहा से परमानंद तिराहा सड़क निर्माण का मुद्दा
Mohoba News - एमएलसी ने गर्मी के मौसम में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति पर दिया जोर विधान भवन याचिका समिति की बैठक

महोबा, संवाददाता। विधान भवन में याचिका समिति की बैठक में वीर भूमि के कीरत सागर के झलकारी बाई तिराहा से परमानंद तिराहा तक की सड़क के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण का मुद्दा उठाया गया। गर्मी के मौसम में विद्युत व्यवस्था को बेहतर करने की बात को जोरदार तरीके से रखा गया। विधान भवन में याचिका समिति की बैठक में एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने जिले की मांगों को रखा। लखनऊ में आयोजित बैठक सभापति सत्यपाल सिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि झलकारी बाई तिराहा से परमानंद तक की सड़क के चौड़ीकरण से जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
लंबे समय से इस सड़क के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण का काम अधर में लटका हुआ है। एमएलसी ने कहा कि बुंदेलखंड में अत्याधिक गर्मी पड़ती है। गर्मी के मौसम में लोगों को बेहतर आपूर्ति का लाभ मिलना चाहिए। बैठक में लंबित मामलों पर चर्चा हुई। ऊर्जा विभाग, लोक निर्माण विभाग, बेसिक शिक्षाविभाग, सहित अन्य विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।