अक्षय तृतीया 30 को, बन रहे आठ दुर्लभ योग
Moradabad News - मुरादाबाद में अक्षय तृतीया पर्व 30 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस दिन कई दुर्लभ योग बन रहे हैं जो सोना, चांदी, वाहन और जमीन की खरीदारी के लिए महत्वपूर्ण हैं। मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है। मुख्य द्वार पर...

मुरादाबाद। वैशाख माह शुकल पक्ष की तृतीया अक्षय तृतीया पर्व के रूप में मनाई जाती है। इस वर्ष यह 30 अप्रैल बुधवार को मनाई जाएगी। इसका आरंभ 29 अप्रैल की सायं 5 बजकर 31 मिनट को होकर 30 अप्रैल की दोपहर 2 बजकर 12 मिनट तक रहेगी। इस लिए उदय तिथि होने के कारण यह 30 अप्रैल को ही मनाई जाएगी। इस दिन आधा दर्जन से अधिक दुर्लभ संयोग बन रहे हैं जो सोना, चांदी, वाहन और जमीन आदि की खरीदारी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। यह जानकारी देते हुए लाइनपार कैल्टन स्कूल के पास स्थित श्री हरि ज्योतिष केंद्र के ज्योतिर्विद पंडित सुरेंद्र शर्मा ने बताया अक्षय तृतीया को गजकेसरी राजयोग,राजयोग, रवि योग, चतुग्रही योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि एवं शोभन योग और लक्ष्मी नारायण राजयोग बन रहे हैं। यह दुर्लभ संयोग आकस्मिक धन लाभ और तरक्की के योग बना रहे हैं। अक्षय तृतीय पर मां लक्ष्मी के पूजन का विधान है।
पूजन- मां लक्ष्मी का आगमन मुख्य द्वार से होता है इस लिए इस द्वार पर दीपक जलाकर रखना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।