व्यापारी से चेन लूटने वालों पर केस दर्ज
Moradabad News - मझोला थाना पुलिस ने बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चेन लूट का केस दर्ज किया है। चार दिन पहले दिल्ली रोड पर व्यापारी रचित अग्रवाल से चेन लूट ली गई थी। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और...

मझोला थाना पुलिस ने बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चेन लूट का केस दर्ज किया है। अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने चार दिन पूर्व दिल्ली रोड पर व्यापारी से चेन लूट ली थी। महानगर में अब तक चार वारदात हो चुकी हैं, लेकिन सभी मामलों में आरोपी पुलिस पकड़ से दूर हैं। सिविल लाइंस क्षेत्र के हरिभवन वाली गली निवासी रचित अग्रवाल व्यापारी हैं। रचित अग्रवाल प्रतिदिन दिल्ली रोड मझोला स्थित प्राइवेट कॉलेज ग्राउंड में बैडमिंटन खेलने जाते हैं। रचित के अनुसार चार दिन पूर्व सुबह करीब 8:30 बजे वह बैडमिंटन खेलने के बाद कॉलेज गेट के बाहर निकले थे।
उसी दौरान सफेद रंग की अपाचे बाइक पर दो युवक आए। बाइक सवार बदमाश झपट्टा मारकर उनके गले से चेन खींच ली। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फर्राटा भरते हुए मौके से भाग निकले। एसएचओ मझोला आरपी शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। बताते चलें कि इससे पहले मझोला में ही 20 अप्रैल को कांशीराम नगर में तिकोनिया पार्क के पास डेयरी संचालक की मां नीरा यादव से चेन लूट हुई थी। दो दिन पहले सिविल लाइंस के साई मंदिर रोड पर बीएसएफ के एसआई आनंद पाल सिंह की पत्नी नीलम चौधरी से बदमाश चेन लूट कर ले गए थे। पाकबड़ा क्षेत्र में भी असमोली निवासी वीना से बदमाश कान का कुंडल लूट ले गए थे। इन चारों घटनाओं का अब तक खुलासा नहीं हुआ। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह का कहना है कि पुलिस टीमें जांच पड़ताल में जुटी हैं। 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा चुकी है। कुछ सुराग मिला है, जिस पर काम किया जा रहा है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।