DM Addresses Complaints on RTE Admissions with Private School Operators आरटीई के दाखिलों में न करें आनाकानी: डीएम, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsDM Addresses Complaints on RTE Admissions with Private School Operators

आरटीई के दाखिलों में न करें आनाकानी: डीएम

Moradabad News - आरटीई दाखिलों को लेकर लगातार आ रही शिकायतों के बीच, डीएम अनुज सिंह ने शनिवार को निजी स्कूल संचालकों के साथ बैठक की। उन्होंने स्कूलों से कहा कि दाखिलों में कोई भी आनाकानी न करें और शिकायतों का त्वरित...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 10 May 2025 12:44 PM
share Share
Follow Us on
आरटीई के दाखिलों में न करें आनाकानी: डीएम

आरटीई के दाखिलों को लेकर लगातार आ रही शिकायतों के बीच डीएम ने शनिवार को निजी स्कूल संचालकों के साथ बैठक की। डीएम ने साफ कहा कि आरटीई के दाखिलों में किसी तरह की आनाकानी न करें। कलेक्टर सभागार में हुई बैठक में जिले के अधिकांश स्कूलों के प्रिंसिपल और प्रतिनिधि मौजूद रहे। डीएम अनुज सिंह ने कहा कि आरटीई में दाखिले को लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं, इनका स्कूल त्वरित निस्तारण करें। डीएम ने इस दौरान आरटीई की आई शिकायतों को लेकर स्कूल के प्रतिनिधियों से बातचीत की। उनसे दाखिला न लेने का कारण भी पूछा। कहा कि किसी भी तरह की दिक्कत या कागजों में किसी भी तरह की गड़बड़ी है तो उसकी जानकारी मुझे दें।

इसके अलावा निजी प्रकाश को की किताबें लगाने और ड्रेस चेंज करने का मुद्दा भी उठा। इस मौके पर ट्रेनी आईएएस आदित्य श्रीवास्तव, डीआईओएस देवेंद्र कुमार पांडे, बीएसए विमलेश कुमार, डीसी कम्युनिटी अमित सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।