राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटे 34 वाद
राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटे 34 वाद राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटे 34 वाद राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटे 34 वादराष्ट्रीय लोक अदालत में निपटे 34 वाद

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 34 वादों का निस्तारण कर पक्षकारों के आपसी समझौते के आधार पर 53.27 लाख रुपये सेटलमेंट धनराशि निर्धारित की गई। रोशनाबाद में जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष डॉ गगन कुमार गुप्ता, सदस्य डॉ अमरेश रावत व रंजना गोयल ने इस साल की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक, बीमा,मोबाइल, विद्युत, बीमा कंपनी, फाइनेंस कंपनी व अन्य प्रकृति के वादों का निस्तारण पक्षकारों की आपसी सहमति पर किया। प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर ने बताया कि रोशनाबाद, रुड़की और लक्सर न्यायिक परिसरों में प्राधिकरण अध्यक्ष व जिला जज प्रशांत जोशी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
उन्होंने लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों, अधिवक्ताओं व वादकारियों का आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।