रेलवे ने ढहा दिया डाकघर के भवन का हिस्सा
Lakhimpur-khiri News - मैलानी में रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने स्थानीय डाकघर के एक हिस्से को गिरा दिया। डाकघर के कर्मचारियों का आरोप है कि रेलवे ने पूर्व सूचना दिए बिना यह कार्रवाई की। डाक विभाग ने रेलवे से भवन खाली करने का...

मैलानी, संवाददाता। स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप स्थित डाकघर के एक हिस्से को रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने गिरा दिया। डाकघर के कर्मचारियों का आरोप है कि रेलवे ने सक्षम अधिकारी को पूर्व सूचना दिए ये कार्रवाई की है। रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में अमृत भारत योजना के तहत निर्माण कार्य चल रहा है। पिछले एक वर्ष से रेलवे इंजीनियरिंग विभाग स्थनीय डाकघर को भवन खाली करने का नोटिस दे रहा था। जबकि डाक विभाग का कहना है कि भवन खाली करने का नोटिस उनके उच्चाधिकारियों को दिया जाना चाहिये था। डाक विभाग रेलवे प्रशासन से अन्य किसी स्थान पर भवन उपलब्ध कराने का अनुरोध कर रहा था।
पोस्ट मास्टर का कहना है कि इस भवन में सन् 1952 के समय से अभी तक के बचत खातों को रिकार्ड रखा है, जिसे बिना सुरक्षित भवन के स्थानान्तरित नही जा सकता है। पोस्ट आफिस के एक हिस्से को गिराये जाने के कारण पोस्ट आफिस कार्य भी बाधित रहा। रेलवे के सहायक अभियन्ता प्रभात कुमार की मौजूदगी में रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने जेसीबी की मदद से डाकघर भवन के निष्प्रोज्य भवन और मजदूर यूनियन के पुराने कार्यालय को गिरा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।