पृथ्वी दिवस पर छात्रों ने निकाली रैली
Moradabad News - गांधी नगर पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कक्षा 9 की छात्रा माजिया ने विचार प्रस्तुत किए। अध्यापक दीपक रस्तोगी ने ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण प्रदूषण पर चिंता जताई। रैली का आयोजन...

मुरादाबाद। गांधी नगर पब्लिक स्कूल में प्रतिवर्ष की भांति ‘पृथ्वी दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रार्थना सभा में सर्वप्रथम कक्षा 9 की छात्रा माजिया ने विचार प्रस्तुत किए। स्कूल के अध्यापक दीपक रस्तोगी ने बताया कि हमारी पृथ्वी ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण प्रदूषण से दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। हम अब भी जागरूक नहीं होंगे तो इसका परिणाम भविष्य में बहुत भयानक होने की संभावना है। इस अवसर पर समाज को जागरूक करने व अपनी मातृभूमि से प्यार करने के लिए रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्या शशि शर्मा ने हरित ध्वज फहराकर किया। इस मौके पर सोना रस्तोगी आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।