Electricity Employees Protest Against Meter Installation and Privatization बिजली अफसर व पेंशनर्स के आवास पर मीटर लगाने का विरोध, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsElectricity Employees Protest Against Meter Installation and Privatization

बिजली अफसर व पेंशनर्स के आवास पर मीटर लगाने का विरोध

Moradabad News - विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा चक्कर की मिलक परिसर में एक सभा आयोजित की गई। इस सभा में अधिकारियों और कर्मचारियों ने मीटर लगाने और निजीकरण के खिलाफ विरोध प्रकट किया। उन्होंने जनजागरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 30 March 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
बिजली अफसर व पेंशनर्स के आवास पर मीटर लगाने का विरोध

विद्युत वितरण मंडल प्रथम (ग्रामीण), चक्कर की मिलक के परिसर में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से सभा की गई। इसमें विद्युत विभाग से संबंधित अधिकारी,कर्मचारी, पेंशनर्स एकत्रित हुए। इस दौरान विभागीय कर्मचारियों व पेंशनर्स के आवासों पर मीटर लगाए जाने एवं निजीकरण का पुरजोर विरोध किया गया। बिजली कर्मचारियों के आवासों पर मीटर लगाए जाने के विरोध में जनजागरण अभियान के अंतर्गत विद्युत वितरण खंड-द्वितीय/ तृतीय (ग्रामीण), विद्युत परीक्षण खंड, विद्युत पारेषण खंड-प्रथम के प्रागंण में विरोध-प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई। सभा की अध्यक्षता प्रवीण कुमार व संचालन संजय ने की। इस मौके पर एसएस यादव, जितेंद्र गौड़, मनोज भारद्वाज, सिद्धार्थ कौशिक, नवीन गुप्ता, एपी माथुर, एसपी सिंह, पीके कपूर, सुशील गुप्ता, एके सिंघल, पीके सक्सेना, अजीत शर्मा, आरडी पाठक, सुभाष शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।