Farmers Struggle with Inheritance Claims Amid Government Directives in Moradabad वारिस होने के बाद भी अभिलेखों में नाम नहीं हो रहा दर्ज , Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsFarmers Struggle with Inheritance Claims Amid Government Directives in Moradabad

वारिस होने के बाद भी अभिलेखों में नाम नहीं हो रहा दर्ज

Moradabad News - मुरादाबाद, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री भले ही निर्विवाद विरासत दर्ज करने के लिए सख्त हों। पंद्रह दिन के अंदर विरासत दर्ज करने के लिए निर्देश दे रहे ह

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 6 May 2025 12:43 PM
share Share
Follow Us on
वारिस होने के बाद भी अभिलेखों में नाम नहीं हो रहा दर्ज

मुख्यमंत्री भले ही निर्विवाद विरासत दर्ज करने के लिए सख्त हों। पंद्रह दिन के अंदर विरासत दर्ज करने के लिए निर्देश दे रहे हों पर यहां तो किसान महीनों से चक्कर लगा रहे हैं। उनके दावे मामूली बात पर खारिज हो जाते हैं। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद अब हलचल मची है। मुरादाबाद जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी से लेकर कमिश्नरी तक इस तरह की शिकायतें आ रही हैं। जिसमें लेखपाल किसानों को टरकाते रहते हैं। इस पर अधिकारी संबंधित एसडीएम को निर्देशित करते हैं। सही दावों को भी तहसील स्तर पर खारिज कर दिया जाता है। बड़ी संख्या में किसान वरासत के लिए परेशान होते हैं।

दो से तीन महीने तक के पुराने प्रकरण भी सामने आ रहे हैं। मुरादाबाद सदर, बिलारी, ठाकुरद्वारा और कांठ सभी तहसीलों में निर्विवाद विरासत के मामले अटके हैं। शासन की मंशा है कि दावों का सही निस्तारण हो और पंद्रह दिन में वरासत दर्ज हो जाए। एडीएम प्रशासन गुलाब चंद्र ने बताया कि निर्विवाद वरासत पर सख्ती की जा रही है जो लेखपाल या संबंधित अधिकारी ढिलाई कर रहे हैं उन पर एक्शन भी लिया जा रहा है। जो दावे बिना किसी वजह के खारिज कर दिए गए हैं उन दावों पर दोबारा से संज्ञान लेकर उनको दुरुस्त करवाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।