गुड फ्राइडे: चर्चों में रही आराधना और प्रार्थनाओं की गूंज
Moradabad News - गुड फ्राइडे: चर्चों में रही आराधना और प्रार्थनाओं की गूंजगुड फ्राइडे: चर्चों में रही आराधना और प्रार्थनाओं की गूंज--- फोटोगुड फ्राइडे: चर्चों में रही

आज शुक्रवार को चर्चों में गुड फ्राईडे पर प्रार्थनाएं की गईं। क्वायर्स ने गीत गाकर प्रभु यीशु को नमन किया। इस दौरान क्रूस पर प्रभु द्वारा कहे गए सात वचनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पीलीकोठी स्थित फिलिप्स मैमोरियल मैथोडिस्ट चर्च में गुड फ्राइडे की आराधना कराई गई। इसका संचालन पास्टर इंचार्ज बृजेश मैंसल ने किया। बाईबिल का पाठ बैन्हर एंथनी द्वारा किया गया। प्रार्थना अपर्णा मैंसल ने कराई। चर्च क्वायर ने गीत ‘यीशु ने अपना खून बहाया था... और ‘मेरे गुनाहों की सजा तूने ली यीशु... गाकर भाव विभोर कर दिया। वक्ताओं ने कहा गुड फ्राइडे के दिन प्रभु यीशु ने सारे संसार के पापों को अपने ऊपर लेकर क्रूस पर अपने प्राणों को परमेश्वर पिता के हाथों में सौंप दिया था और अपने जीवन को मानव जाति के उद्धार के लिए बलिदान कर दिया था। क्रूस पर उनके द्वारा कहे अंतिम सात वचनों को अलग अलग वक्ताओं ने समझाया।
पहला वचन पादरी विपिन लाल ने कहा हे पिता इन्हें क्षमा कर, क्योंकि यह नहीं जानते कि यह क्या कर रहे हैं।
दूसरा वचन भी इन्होंने ही कहते हुए बताया आज ही तू मेरे साथ में स्वर्ग लोक में होगा, तीसरा वचन श्वेतांगना संतराम ने कहा‘हे नारी देख यह तेरा पुत्र है। चौथे वचन में पादरी अनिल सी लाल ने कहा-हे मेरे परमेश्वर, हे मेरे परमेश्वर तूने मुझे क्यों छोड़ दिया। पांचवां वचन बोले हुए पादरी रोहित मैसी ने कहा- मैं प्यासा हूं। छठा वचन में पादरी विपिन लाल ने कहा- पूरा हुआ। अंतिम और सातवें वचन में पास्टर इंचार्ज बृजेश मैंसल ने कहा - हे पिता मैं अपनी आत्मा को तेरे हाथों में सौंपता हूं। सभी वक्ताओं ने इन सातों वचनों की विस्तार से जानकारी भी दी। उन्होंने बताया प्रभु यीशु क्रूस पर लटकाने के बाद भी उन लोगों के लिए पिता से क्षमा मांग रहे हैं। जिन्होंने उन्हें क्रूस पर लटकाया था। अंत में पास्टर इंचार्ज बृजेश मैंसल ने आशीष वचन कहे। आराधना में राजीव सिंह, जॉर्ज बेंगीमान,अभिषेक विल्सन, अंतिम सिंह, नीरज एडवर्ड आदि का सहयोग रहा।
ओल्ड मैथोडिस्ट चर्च:-
टाउन हाल स्थित ओल्ड मैथोडिस्ट चर्च में पादरी डेविड जेम्स ने आराधना कराई। पादरी हिमांशु मनी ने प्रार्थना और बाइबिल का पाठ कराया। इनके साथ प्रभु के वचन(क्रूस वाणी) शलभ सिंह,सारा डोनाल्ड, संजय सिंह, उमेश सिंह ने सुनाए। क्वायर ने गीत गाए।व्यवस्था में शैलेंद्र सिंह,अरुण सिंह, सुरेंद्र जेम्स, विजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, संजय सिंह, पैट्रिक सिंह आदि रहे।
सिटी मैथोडिस्ट चर्च दांग:-
सिटी मैथोडिस्ट चर्च में पादरी डेनियल मसीह ने आराधना कराई। यहां भी प्रार्थना की गई और प्रभु के क्रूस वचन सुनाए गए। क्वायर ने गीत गाकर प्रभु यीशु को भावपूर्ण नमन किया।
सेंट पॉल चर्च:-
सेंट पॉल चर्च में प्रेसविटर इंचार्ज जिवराईल दास ने आराधना और प्रार्थना कराई। उन्होंने प्रभु के क्रूस पर दिये गए सात वचन से भी अवगत कराया और उनकी विस्तार से जानकारी दी। क्वायर ने गीत गाकर भक्ति भाव से सराबोर कर दिया।
उधर सालवेन आर्मी चर्च में भी आराधना की गई।
21 लोगों ने किया रक्तदान
मुरादाबाद। आज के ही दिन प्रभु यीशु ने मानव जाति के उद्धार के लिए क्रूस पर अपना लहू बहाया था। इसी की याद में फिलिप्स मैमोरियल मैथोडिस्ट चर्च में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें 21 लोगों ने रक्तदान किया। पास्टर इंचार्ज बृजेश मैंसल ने बताया इसका उद्देश्य लोगों की जान बचाने के काम आना है।
20 और 21 को निकलेंगें जुलूस
मुरादाबाद। पीलीकोठी स्थित फिलिप्स मैमोरियल मैथोडिस्ट चर्च में पास्टर इंचार्ज बृजेंश मैंसल ने बताया 20 अप्रैल रविवार को मसीह समाज प्रभु यीशु के जी उठने (पुनरुत्थान दिवस) मनाएगा। इसमें शहर के विभिन्न स्थानों से मसीही समाज के लोग सुबह 5 बजे जुलूस के रूप में गीत गाते और प्रार्थना करते हुए मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कालेज के प्रांगण में एकत्र होंगे। सोमवार यानि 21 अप्रैल को सभी चर्चों के मसीही समाज के लोग दोपहर 3 बजे पारकर इंटर कालेज में एकत्र होंगे। वहां से ईस्टर सोमवार का जुलूस निकाला जाएगा। जिसमें पभु यीशु के जीवन पर आधारित झांकियां शामिल रहेंगे।
सेंट एंथोनी चर्च:-
सेंट एंथोनी चर्च के पादरी जॉन मालावलन ने बताया उनके चर्च में दोपहर 3 बजे से कार्यक्रम आरंभ हुए। यह सायं 6.30 बजे तक चलते रहे। इसी बीच सेंट जोजफ स्कूल ने सदस्यों ने क्रास हाथ में लेकर जुलूस निकाला। यह मुख्य चर्च के परिसर और पास के स्कूलों आदि से होता हुआ चर्च पहुंचकर संपन्न हुआ। इसके बाद चर्च में प्रभु यीशु के दुख भोग का पाठ किया गया। इसमें उपदेश(नसीहत), क्रस की उपासना और क्रूस की उपासना और चुंबन कर आभार व्यक्त किया गया। रात में पवित्र संस्कार(प्रसाद) वितरित किया गया। अंत में विक्टर मसीह परिवार की ओर से प्रतिभोज का आयोजन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।