पति-पत्नी में तकरार, संग रहने से किया इंकार
Moradabad News - क्षेत्र निवासी राहुल की शादी पांच माह पूर्व पूजा से हुई थी। शादी के बाद से पूजा अपने पति से दूरी बनाए हुए है। जब राहुल ने पूजा के मायकेवालों से शिकायत की, तो उन्होंने मदद करने से इनकार कर दिया। राहुल...

क्षेत्र निवासी एक युवक की शादी बिलारी क्षेत्र निवासी युवती से पांच माह पूर्व हुई थी। दोनों में तकरार होने पर अब पति ने पत्नी से पीछा छुड़ाने को तहरीर दी है। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव लदावली निवासी राहुल पुत्र विजेन्द्र ने बताया की उसकी शादी पांच माह पूर्व पूजा पुत्री रमेश निवासी थाना बिलारी के साथ हुई थी। बताया की शादी के बाद से ही विवाहिता अपने पति से दूरी बनाए हुए है। इसकी शिकायत पूजा के मायकेवालों से की तब उन्होंने पूजा को भेजने से इंकार कर दिया। आरोप है कि ससुराल पक्ष ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी। शुक्रवार दोपहर को पीड़ित पति ने थाने आकर पत्नी के विरुद्व तहरीर देकर पीछा छुड़ाने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।