Lawyers Threatened During Dispute Over Blocked Road in Bahidawala सड़क पर कार हटाने को लेकर मारपीट, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsLawyers Threatened During Dispute Over Blocked Road in Bahidawala

सड़क पर कार हटाने को लेकर मारपीट

Moradabad News - नगर के मोहल्ला बहेड़ावाला में 40वें की फातेहा के दौरान रास्ते में खड़ी कार को हटाने को कहने पर वकीलों पर हमले हुए। अधिवक्ता इरफान सैफी को जान से मारने की धमकी दी गई। वकीलों ने कोतवाली में शिकायत की,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 18 April 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on
सड़क पर कार हटाने को लेकर मारपीट

नगर के मोहल्ला बहेड़ावाला में 40वें की फातेहा के दौरान रास्ते में आड़ी-तिरछी कार खड़ी कर देने से रास्ता ब्लॉक हो गया। कार हटाने को कहने पर जमकर लात-घूंसे चलने लगे। अधिवक्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक से शिकायत की अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने एक हमलावर को शांतिभंग करने के आरोप में जेल भेज दिया। नगर के मोहल्ला बड़ावाला में शुक्रवार की सुबह 40वें की फातिहा के दौरान कुछ लोगों ने रास्ते में कार तिरछी खड़ी कर दी। अधिवक्ता इरफान सैफी और उनके भाई भारतीय किसान यूनियन नेता डॉ. जाकिर हुसैन ने रास्ते से कार हटाने के लिए कहा तो दूसरे पक्ष के लोग भड़क गए और गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि अधिवक्ता इरफान सैफी को जान से मारने की धमकी दी गई। अधिवक्ता काफी संख्या में कोतवाली पहुंच गए और प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार शर्मा से शिकायत की अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस दौरान मुनव्वर अली, अकरम हुसैन, साजन शर्मा, विजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। कोतवाली पुलिस ने बहेड़ा वाला निवासी वकील पुत्र मशरूफ़ अली को शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर जेल भिजवा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।