मदरसा बोर्ड की परीक्षा में छाए मुरादाबाद के होनहार
Moradabad News - मुरादाबाद में मदरसा बोर्ड परीक्षा परिणाम के बाद परीक्षार्थी और परिजन खुश हैं। 57 मदरसों के 2282 छात्रों ने परीक्षा दी। सीनियर सेकेण्ड्री में 571 और सेकेन्ड्री में 981 छात्रों ने सफलता हासिल की।...

मुरादाबाद। मदरसा बोर्ड परीक्षा परिणाम के बाद परीक्षार्थी और परिजन खुश हैं। उप्र मदरसा शिक्षा परिषद की मुंशी/मौलवी (सेकेण्ड्री-फारसी/अरबी) एवं आलिम (सीनियर सेकेण्ड्री अरबी-फारसी) में जनपद के 57 मदरसों के 2282 छात्र/छात्राओं ने परीक्षा दी थी। सेकेन्ड्री के 1595, सीनियर सेकेन्ड्री के 687 छात्र/ छात्राएं शामिल रहीं। जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार के अनुसार, सीनियर सेकेन्ड्री के 687 छात्र/छात्राओं में 571 ने सफलता हासिल की है। सेकेन्ड्री में 1595 छात्र/छात्राओं में से 981 ने परीक्षा पास की है। सेकेन्ड्री में मदरसा इस्लामिया अरबिया तालीमुल कुरान के मोहम्मद इस्माइल ने 85.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया है।
शमसुल इस्लाम के मोहम्मद एहतशाम को 84.66 प्रतिशत अंक मिले हैं। यह जनपद में द्वितीय स्थान पर रहे। मदरसा जामिया फारुकिया अजीजुल उलूम के छात्र मुहम्मद गालिब को 84.5 प्रतिशत अंक लाकर जिले में तीसरे स्थान पर रहे। सीनियर सेकेण्ड्री में मदरसा इस्लामिया अरबिया तालीमुल कुरान के फुरकान अली ने 95 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश मे टॉप किया है। जामिया फारुकिया अजीजुल उलूम के मोहम्मद अनस ने 86.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। शमसुल इस्लाम निस्वां की रजिया ने 84.8 अंक हासिल कर जनपद में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।