Meeting Held for Fodder Collection and Green Grass Gathering for Cow Shelters in Bilari Block गोशाला के लिए हरे चारे की हो भरपूर व्यवस्था: एसडीएम, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMeeting Held for Fodder Collection and Green Grass Gathering for Cow Shelters in Bilari Block

गोशाला के लिए हरे चारे की हो भरपूर व्यवस्था: एसडीएम

Moradabad News - बिलारी ब्लाक में गोशालाओं के लिए भूसा संकलन और हरा चारा इकट्ठा करने हेतु बैठक आयोजित की गई। एसडीएम विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों ने गोशालाओं के लिए हरा चारा इकट्ठा करने और अंबेडकर जयंती...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 9 April 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
गोशाला के लिए हरे चारे की हो भरपूर व्यवस्था: एसडीएम

गोशालाओं के लिए भूसा संकलन और हरा चारा इकट्ठा करने के लिए बिलारी ब्लाक के प्रधान,सचिव व लेखपालों की बैठक का आयोजन हुआ। एसडीएम विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में बैठक हुई,जिसमें गोशालाओं के लिए हरा चारा इकट्ठा करने पर चर्चा की गई। इसके साथ ही अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाने को लेकर निर्देश दिए गए। बुधवार को तहसील सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बीडीओ बिलारी, तहसीलदार बिलारी आदि सहित अनेकों अधिकारियों ने हिस्सा लिया। एसडीएम विनय कुमार सिंह ने सभी को निर्देशित ने कहा कि अपने क्षेत्र में किसानों और क्षेत्रीय लोगों से समन्वय बनाएं ताकि गोशालाओं के लिए भूसा संकलन हो सके। इसके अलावा गांव की सरकारी जमीन पर हरा चारा बोने के निर्देश दिए। हरे चारे की उपलब्धता गोशाला तक पहुंचने को लेकर ग्राम प्रधानों को भी कहा गया। इसके साथ ही 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाने को लेकर रूपरेखा बनाई गई। एसडीएम विनय कुमार सिंह ने प्रधानों से फार्मर रजिस्ट्री फैमिली आईडी में सहयोग के लिए आग्रह भी किया। इस मौके पर एसडीएम ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप गोशाला में चारे की कमी ना हो पाए, इसको लेकर क्षेत्रीय लोगों से भी गोशाला में सहयोग की अपील की गई है। वहीं गोशाला में भीषण गर्मी में पानी और छांव की व्यवस्था करने को भी निर्देशित किया गया है। वहीं स्थानीय लेखपालों के अलावा सचिवों को भी निर्देशित किया गया है कि वह समय-समय पर गोशालाओं का निरीक्षण करते रहें और हरे चारा प पर्याप्त बनाए रखें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।