प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मोहम्मद अफ्फान बने विजेता
Moradabad News - आईएफटीएम विश्वविद्यालय में रविवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुलसचिव डॉ. संजीव अग्रवाल ने कहा कि यह दिन वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की...

आईएफटीएम विश्वविद्यालय में रविवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के तहत ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित हुई। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संजीव अग्रवाल ने कहा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस देश के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की उपलब्धियों का जश्न मनाने और आने वाली पीढ़ी को भारत में तकनीकी विकास को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने का एक अवसर देता है। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विवि के विभिन्न विभाग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर बीटेक कृषि इंजीनियरिंग के मोहम्मद अफ्फान प्रथम, बीटेक सिविल इंजीनियरिंग के मोहम्मद शावेज द्वितीय और बीटेक सिविल इंजीनियरिंग के वाशिद अली ने तृतीय स्थान हासिल किया।
आईआईसी के अध्यक्ष व स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉ. मनोज कुमार ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के विषय में जानकारी दी। संचालन यांत्रिकी विभाग के डॉ. विनीत सिंह और आईआईसी के संयोजक डॉ. अतनु नाग ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।