Raising Awareness Against Cyber Crimes Street Play by Sanskar Bharati साइबर क्राइम पर जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का प्रभावी मंचन, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsRaising Awareness Against Cyber Crimes Street Play by Sanskar Bharati

साइबर क्राइम पर जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का प्रभावी मंचन

Moradabad News - संस्कार भारती ने आंबेडकर पार्क में साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। नाटक में इंटरनेट फ्रॉड, सोशल मीडिया हैकिंग, ओटीपी स्कैम और ऑनलाइन ठगी जैसे विषयों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 6 May 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
साइबर क्राइम पर जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का प्रभावी मंचन

संस्कार भारती महानगर की ओर से समाज में बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आंबेडकर पार्क पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नाटक की प्रस्तुति कलाकारों की टोली ने की, जिसमें इंटरनेट फ्रॉड, सोशल मीडिया हैकिंग, ओटीपी स्कैम और ऑनलाइन ठगी जैसे गंभीर विषयों को जनमानस की भाषा में अत्यंत प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। कलाकारों ने अपने अभिनय के माध्यम से बताया कि किस प्रकार छोटी सी असावधानी बड़े नुकसान का कारण बन सकती है। संस्कार भारती मुरादाबाद के महानगर अध्यक्ष डॉ. काव्य सौरभ जैमिनी ने कहा कि आज की डिजिटल दुनिया में जागरूक रहना ही सबसे बड़ा बचाव है।

इस नाटक के माध्यम से हम समाज को यह संदेश देना चाहते हैं कि साइबर अपराध केवल तकनीकी नहीं, सामाजिक चुनौती भी है। मनोज कुमार, विजय कुमार, एडवोकेट विवेक निर्मल, पं. आशीष शर्मा ने अभिनय किया। नाटक का लेखन व निर्देशन उप्र संगीत नाटक अकादमी के सदस्य डॉ. राकेश जैसवाल ने किया। संचालन सचिव डॉ. मनोज रस्तोगी ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।