तक़रीर, हिफ्ज़, क़िरत और नात के विजेता किए सम्मानित
Moradabad News - ग्राम मोहम्मद इब्राहीमपुर की जामा मस्जिद में देर रात दीनियात के कई मुक़ाबले आयोजित किए गए। मौलाना हसन मिस्बाही, हाफ़िज़ मोहम्मद शाहबाज़, कारी मोहम्मद सैफ़ और हाफिज अब्दुल समद ने विभिन्न श्रेणियों में...

ग्राम मोहम्मद इब्राहीमपुर की जामा मस्जिद में देर रात दीनियात के कई मुक़ाबले आयोजित किए गए। जिनमें तक़रीर में मौलाना हसन मिस्बाही, हिफ्ज़ में हाफ़िज़ मोहम्मद शाहबाज़, किरत में कारी मोहम्मद सैफ़ और नात में हाफिज अब्दुल समद जीतने में कामयाब रहे। जामा मस्जिद के इमाम मौलाना जियाउर्रहमान की सरपरस्ती में आयोजित इस मुक़ाबले में निर्णायक की भूमिका मौलाना दानिश रज़ा, मौलाना मोहम्मद असलम एवं मौलाना मोहम्मद राग़िब ने संयुक्त रूप से निभाई। सम्मानित करने वालों में मुहम्मद उस्मान एडवोकेट, मुहम्मद रुबैद पाशा, राहत अली, मुहम्मद सुब्हान रज़ा, अदनान पाशा, मुहम्मद सलमान, अक़ारिब पाशा, मोहसिन कमाल, सईद पाशा, फैजान पाशा आदि लोग प्रमुख रहे।इसी मौक़े पर जामा मस्जिद में तरावीह में पढ़े जाने वाले कुरान के मुकम्मल होने पर सलातो सलाम के बाद रमज़ान की तमाम इबादतों को क़ुबूल करने के साथ ही मुल्क ओ मिल्लत में अमन की सामूहिक दुआ करने के बाद तबरुक भी तक़्सीम किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।