आम आदमी की पहुंच से दूर हुआ सोना
Moradabad News - मुरादाबाद में सोने और चांदी के तेजी से बढ़ते दामों ने सर्राफा बाजार को मंदी में डाल दिया है। ग्राहक अब भारी आइटम की बजाय हल्के आभूषण की मांग कर रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि अगर कीमतें इसी तरह...

मुरादाबाद। तेजी से बढ़ते दामों ने सोने को आम आदमी की पकड़ से दूर कर दिया है। पिछले दस दिनों में सोने और चांदी के दाम बढ़ने से सर्राफा बाजार मंदी है। अब तो हालात यह हो गए हैं कि अधिकतर ग्राहक सोने-चांदी का सबटीट्यूट मांगने लगे हैं। जबकि आज कल सहालग का दौर है जिसमें हमेशा सर्राफा बाजार गुलजार रहता है। मगर इस बार पूरी तरह उलटा हो गया है। बाजार में अभी 24 कैरेट के स्थान पर 22, 20 और 18 कैरेट तक की मांग होने लगी है। मगर होलमार्क के चलते अभी बाजार को ग्राहकों के इससे लगाव का इंतजार है। कारोबारियों की मानें तो अगर इसी रफ्तार से दाम बढ़ते रहे तो बाजार को संभालना मुश्किल होगा। सर्राफा कारोबारी बताते हैं कि अक्षय तृतीय के लिए पहले ही आर्डर दिए जा चुके हैं। मगर अब अबदाम कम न हुए तो अक्षय तृतीय पर भी बाजार की रौकन को तरस सकते हैं।
पिछले चंद दिनों में सोने और चांदी के दामों की बढ़ोत्तरी के चलते सर्राफा बाजार चौपट हो गया है। सहालग होने के बाद भी बाजार में ग्राहक नजर नहीं आ रहा। जो आ भी रहा है। वह हल्के से हल्के आइटम की मांग कर रहा है।
नीरज अग्रवाल, अध्यक्ष सर्राफा कमेटी बाजार गंज
अचानक सोने के दामों में आई तेजी से सर्राफा कारोबार पर बड़ा ग्रहण लगा दिया है। पहले ऑनलाइन भी काम था मगर अब सन्नाटा है। ऐसे में ग्राहक अब भारी और महंगे आइटम की ओर रूख ही नहीं कर रहा।
अमित गुप्ता, सचिव सर्राफा कमेटी मंडी चौक
सर्राफा कारोबार एकदम उपेक्षित हो गया है। इसे आगे बढ़ाने के लिए सरकारी स्तर पर भी कोई काम नहीं हो रहा। इसमें सटोरियों के बढ़ने से सोना-चांदी के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी ने कारोबार की कमर तोड़ दी है।
राजीव रस्तोगी, सर्राफा कारोबारी
लगातार बढ़ रहीं सोने चांदी की कीमतों ने सर्राफा कारोबार पर एक तरह से विराम लगा दिया है। ग्राहक के इंतजार में बैठे रहते हैं। सरकार से उम्मीद है कि इस कारोबार को बचाने के लिए वह कुछ कदम उठाए।
संदीप सिंघल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सर्राफा कमेटी मंडी चौक
कारीगर बोले, कहीं वापस गांव न जाना पड़े
सोने-चांदी के दाम बढ़ने का सबसे बढ़ा असर जेवरात बनाने वाले कारीगरों पर पड़ा है। जीलाल मोहल्ले में जेवर बनाने वाले कारीगर अंजन दास ने बताया सोने का कारोबार कम होने से पहले ही काफी कारीगर काम छोड़ कर बंगाल अपने गांव चले गए हैं। अब सोने के दाम जल्द कम न हुए तो हमें भी खाली बैठना पड़ेगा, हो सकता हैं गांव भी वापस जाना पड़े।
बेटे की शादी की सता रही चिंता
मुरादाबाद। खुशहालपुर अलखनंदा कालोनी निवासी बांके लाल के बेटे की शादी जून के पहले सप्ताह में है। उन्होंने बताया कि अभी तक सोना सस्ता होने के इंतजार में नहीं खरीदा, अब इसके दाम आसमान पर हैं। इससे हमारी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। ऐसे में होने वाली बहू के लिए सोना खरीदना और मुश्किल हो सकता है।
सोना 12 दिन पहले नौ दिन पहले, छह दिन पहले तीन दिन पहले एक दिन पहले
लगभग 86 हजार 89 हजार 92 हजार 97 रुपये हजार एक लाख के पार(प्रति 10 ग्राम)
चांदी एक लाख एक हजार एक लाख पांच हजार एक लाख 9 हजार 1 लाख 12 हजार 1लाख 18 हजार(प्रति किलो)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।