Salem Sarai Village Water Supply Project 80 Tank Construction 50 Pipeline Work Completed बचत...डेड लाइन खत्म, टंकी तक तैयार नहीं, कैसे बुझेगी ग्रामीणों की प्यास, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsSalem Sarai Village Water Supply Project 80 Tank Construction 50 Pipeline Work Completed

बचत...डेड लाइन खत्म, टंकी तक तैयार नहीं, कैसे बुझेगी ग्रामीणों की प्यास

Moradabad News - फोटो... क्रासर... सलेम सराय में टंकी निर्माण 80 प्रतिशत, 50 प्रतिशत मुख्य पाइप बिछाने का

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 11 April 2025 06:53 PM
share Share
Follow Us on
बचत...डेड लाइन खत्म, टंकी तक तैयार नहीं, कैसे बुझेगी ग्रामीणों की प्यास

फोटो... क्रासर...

सलेम सराय में टंकी निर्माण 80 प्रतिशत, 50 प्रतिशत मुख्य पाइप बिछाने का दावा

जिला मुख्यालय और डिलारी ब्लॉक की मुख्य सड़क पर है यह बड़ी ग्राम पंचायत

फुटनोट...

राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के घर-घर पाइप से पानी की आपूर्ति के लक्ष्य का सच यहां डरावना सा है। जनपद में दो फेज में यह मिशन पूरा होना है। 31 दिसंबर 2024 तक सभी प्रोजेक्ट पूरे करने का लक्ष्य तय किया गया था। मगर, मंडल मुख्यालय के इस जनपद में एक भी फेज पूरा नहीं हो पाया है। पूरा मिशन फेज दो और तीन में बंटा है। पहले चरण यानी दूसरे फेज के सभी 267 गांवों में जलापूर्ति हो जानी थी। डिलारी ब्लॉक के सलेम सराय गांव को भी फेज दो में ही चुना गया था। लेकिन, इस गांव में अभी मुख्य पाइप बिछाने का भी कार्य नहीं हो पाया है। ऐसे में पाइप को घरों तक पहुंचाना और टोंटी लगाने की बात तो दूर की कौड़ी है। यह परियोजना फेज दो के गांवों की बानगी भर है। ऐसे ही हालात कमोबेश हर ग्राम पंचायतों में घर-घर पाइप से पानी पहुंचाने के योजना की है।

मुरादाबाद। जिला मुख्यालय से ठीक 17 किलो मीटर की दूरी पर स्थित सलेम सराय गांव सामाजिक, राजनैतिक और कृषि कार्य के बलबूते आर्थिक प्रगति करने वालों का स्थान है। यह गांव ब्लॉक मुख्यालय से 10 किलोमीटर मुरादाबाद दिशा की ओर है। गांव के बीच से उत्तराखंड को जोड़ने वाली सड़क गुजरी है। रामगंगा और ढेला नदी की धारा यहां की खेती और कारोबार को प्रभावित करती है।

पानी की गुणवत्ता हर बरसात के सीजन में लोगों की सेहत पर असर डालती है। ऐसे में पीने के पानी के लिए टंकी से स्वच्छ जल की आपूर्ति यहां के लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह गांव कई पुरवों में बंटा है। रिट वाला मजरा, सलेम सराय, मिलक जाफराबाद और मढ़ैया मिलकर यह ग्राम पंचायत बनी है। सच तो यह है कि भौगोलिक बिखराव से जूझ रहे यहां के लोग सरकार की इस योजना को फिलहाल किसी सपने की तरह देख रहे हैं।

मुख्य सड़क से काफी अंदर गांव की ओर खाली जगह में पानी की टंकी बनाई जा रही है। परिसर तैयार है। मोटर और बिजली के कनेक्शन का कोई अपडेट गांव वालों को नहीं है। टंकी वाले मजरे में कुल आठ से दस घरों तक पाइप लाइन तो पहुंची है, लेकिन सड़क की दूसरी ओर के लोग परियोजना की सुस्ती से दुखी हैं।

ग्रामीण कहते हैं कि इस कार्य में अब प्रधानी के चुनाव का प्रभाव दिखने लगा है। शिकायतों पर प्रधान पूरी तरह से चुप हैं और लोग उबड़-खाबड़ सड़कों से जूझ रहे हैं। सच यह है कि लोगों के घरों से निकलने वाला पानी टूटी सड़क में फैल रहा है। ब्लॉक के एडीओ पंचायत इस योजना की सुस्ती को लेकर जल निगम और एजेंसी पर मनमानी का आरोप मढ़ते हैं। बीडीओ त्रिलोक चंद्र कहते हैं कि इस कार्य का जल्द निरीक्षण करुंगा।

फैक्ट फाइल: ग्राम पंचायत सलेमसराय

--------------------------

योजना का कुल बजट 251.02 लाख

एजेंसी: एलसी इंफ्रा प्रा.लि.

निर्माण शुरू: 26 अगस्त 2021

गांव की जनसंख्या: 5464

घरों की संख्या: 952

पाइप की लंबाई: 9423 मीटर

टंकी का क्षमता: 350 किलोलीटर

टंकी की लंबाई: 14 मीटर

यह योजना 2021-22 की है। अभी टंकी निर्माण में 80 प्रतिशत कार्य हो पाया है। पाइप डालने का कार्य भी 50 प्रतिशत ही हो पाया है। बजट के अभाव में काम बंद था। अब 30 जून तक इस परियोजना को शुरू करने का लक्ष्य मिला है। यह कार्य साल 2024 में ही पूरा होना था।

राम कुमार, एई, जल निगम

ग्राम समाज से भूमि का प्रबंध करा दिया। एजेंसी इस कार्य को लेकर हमसे कोई बात नहीं करती है। कुछ क्षेत्र में पाइप बिछाने का विरोध हो रहा है। अधिकतर क्षेत्र में पाइप बिछा दी गई है। कनेक्शन और अन्य कार्य की जानकारी जल निगम के लोग ही दे पाएंगे।

बिलाल अहमद, प्रधान

सुनिये क्या कहते हैं गांव के लोग

---------------------

गर्मी की सीजन आ गया। पूरा गांव सड़कों की बदहाली से जूझ रहा है। चारों ओर गढ्ढे हो गए हैं। मेरे घर के दोनों ओर लोगों के घरों पर पाइप पहुंच गया। बीच में मेरी कही सुनवाई नही है।

धर्मपाल, किसान

फोटो...

तीन महीने पहले लोग आए थे। मेरे घर में भी पाइप फिट कर गए, मगर टोंटी नहीं लगी है। घर में चार लोग है। मेरे पति मजदूरी करते हैं। बच्चे छोटे है। अभी हैंडपंप से ही पानी का प्रबंध है।

लक्ष्मी, गृहिणी

फोटो...

सरकार का ऐलान है कि गांव में सभी के घर पाइप से पानी की आपूर्ति होगी। इस गांव में पाइप बिछने का काम भी पूरा नही है। पानी आना तो दूर की बात है।

जय सिंह सैनी, वरिष्ठ नागरिक

फोटो...

कई साल का समय बीत गया। कई गावों के लोगों को पाइप से पानी मिल रहा है। यहां कई साल बाद टंकी बनी है। अभी इस योजना का कही पता नही है।

टूब सिंह, दुकानदार

फोटो...

पानी की आपूर्ति तो तब होगी जब काम पूरा होगा। सरकार के धन का यहां बंदरबांट नजर आ रहा है। पाइप बिछने में मनमानी की जा रही है। यह कार्य धीमा है।

निरंकार सिंह, पूर्व प्रधान

फोटो...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।