Selection Process for Sports Colleges Begins in Moradabad स्पोर्टस कॉलेज में दाखिले के लिए मैदान में उतरे खिलाड़ी, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsSelection Process for Sports Colleges Begins in Moradabad

स्पोर्टस कॉलेज में दाखिले के लिए मैदान में उतरे खिलाड़ी

Moradabad News - मुरादाबाद में सोनकपुर स्टेडियम में मंगलवार को प्रदेश के तीन स्पोर्टस कॉलेज में दाखिले के लिए चयन प्रक्रिया शुरू हुई। मंडल के पांच जिलों और बरेली मंडल के खिलाड़ियों ने भाग लिया। चयन परीक्षा 22 से 24...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 22 April 2025 08:00 PM
share Share
Follow Us on
स्पोर्टस कॉलेज में दाखिले के लिए मैदान में उतरे खिलाड़ी

मुरादाबाद। सोनकपुर स्टेडियम में मंगलवार को प्रदेश के तीन स्पोर्टस कॉलेज में दाखिले लेने के लिए चयन प्रक्रिया की शुरुआत की गई। इसके लिए सुबह से ही मंडल के पांचों जिलों के साथ बरेली मंडल के खिलाड़ियों ने पहुंचना शुरू कर दिया। वहीं दाखिले के लिए खिलाड़ियों ने मैदान में खूब पसीना बहाया। प्रदेश में स्पोर्टस कॉलेज में खिलाड़ियों के दाखिले की कवायद पूरी की जा रही है। वहीं प्रदेश के तीन स्पोर्ट्स कॉलेज, जिनमें गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्टस कालेज लखनऊ, वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर व मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कालेज सैफई की 275 सीट पर आवेदन किए गए। इसी कड़ी में मुरादाबाद व बरेली मंडल के बालक/बालिकाओं की प्रारम्भिक चयन परीक्षा 22 अप्रैल से शुरू की दी गई, जो 24 अप्रैल तक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम सोनकपुर में आयोजित की जा रही है। चयन परीक्षा में चयन समिति के सदस्य आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।