Taekwondo Championship Akash Korean Academy Shines with Multiple Medals जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में लहराया कांठ का परचम , Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTaekwondo Championship Akash Korean Academy Shines with Multiple Medals

जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में लहराया कांठ का परचम

Moradabad News - बिजनौर के किरतपुर में आयोजित जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में आकाश कोरियन ताइक्वांडो एकेडमी के छह खिलाड़ियों ने गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रॉन्ज मेडल जीतकर एकेडमी का नाम रोशन किया है। कैडेट वर्ग में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 18 May 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में लहराया कांठ का परचम

जनपद बिजनौर के किरतपुर में आयोजित जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में नगर स्थित आकाश कोरियन ताइक्वांडो एकेडमी के छह खिलाड़ियों ने गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रॉन्ज मेडल जीत कर एकेडमी का नाम रोशन कर दिया है। जनपद बिजनौर के किरतपुर स्थित सत्यवती मेमोरियल एकेडमी में जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में नगर कांठ स्थित आकाश कोरियन ताइक्वांडो एकेडमी के आधा दर्जन खिलाड़ियों ने अपने अपने भार वर्गों में गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर जिला मुरादाबाद व एकेडमी का नाम रोशन कर दिया। प्रतियोगिता में कैडेट वर्ग में कामाक्षी माहेश्वरी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। सब जूनियर वर्ग में राघव मोहन अग्रवाल एवं उन्नति माहेश्वरी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

जूनियर वर्ग में मिष्ठी विश्नोई ने सिल्वर, शौर्य विश्नोई ने सिल्वर एवं शौर्य प्रताप ने कांस्य पदक प्राप्त किया है। सभी विजयी खिलाड़ियों में जीत का श्रेय एकेडमी के कोच हर्ष शर्मा एवं रितिका शर्मा को दिया है। कोच हर्ष शर्मा ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने कठिन मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास से यह सफलता हासिल की है। एकेडमी का उद्देश्य सिर्फ मेडल जीतना नहीं, बल्कि हर खिलाड़ी के भीतर छिपे आत्मबल और खेल भावना को निखारना है। हमारी कोशिश रहेगी कि आने वाले समय में ये खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना परचम लहराएं। फोटो कांठ 1 मेडल दिखा कर हर्ष व्यक्त करते विजयी खिलाड़ी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।