Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsThree-Day Birth Celebration of Balaji Organized by Shri Balaji Jansevak Trust
बालाजी को चढ़ाया मेहंदी पर से लाया चोला
Moradabad News - श्री बालाजी जनसेवक ट्रस्ट ने संकटमोचन बालाजी दरबार में तीन दिवसीय जन्मोत्सव का आयोजन किया। मेहंदीपुर राजस्थान से लाए गए चोले से बाबा का शृंगार किया गया और सुंदरकांड का पाठ किया गया। अंत में आरती के...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 12 April 2025 06:34 PM

श्री बालाजी जनसेवक ट्रस्ट ने बारादरी स्थित संकटमोचन बालाजी दरबार में तीन दिवसीय बालाजी का जन्मोत्सव आयोजित किया गया। इसमें बाबा को मेहंदी पुर राजस्थान से लाया गया चोला चढ़ाया गया और बाबा का शृंगार किया गया। इसके बाद सुंदरकांड का पाठ किया। अंत में आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। व्यवस्था में महंत पंकज बाबू सहित दुष्यंत यादव, अखिलेश गुप्ता, जितेंद्र, रवि, विकास, शंकर लाल, नितिन, रिंकू, प्रीति, मीना वर्मा, गुनगुन, नीशू, हनुश्री, मन्नू श्री, दिनकर गोयल, प्रेम कुमार आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।