टीएमयू के छात्रों ने समझी परमाणु ऊर्जा से विद्युत उत्पाद की प्रक्रिया
Moradabad News - टीएमयू के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों ने नरौरा ताप विद्युत संयंत्र की इंडस्ट्रियल विजिट की। इस दौरान 42 छात्रों ने संयंत्र की विद्युत ऊर्जा उत्पादन प्रक्रिया को...

टीएमयू के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों ने नरौरा ताप विद्युत संयंत्र की इंडस्ट्रियल विजिट की। फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के डीन प्रो. आरके द्विवेदी ने बताया कि नरौरा ताप विद्युत संयंत्र में 42 छात्र करीब चार घंटे रहे। ताप विद्युत संयंत्र के सीनियर ट्रेनी ऑफिसर अनिल कुमार दुबे ने नाभिकीय ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा उत्पादन की प्रक्रिया को समझाया। प्रशांत कुमार, मुनाजिर हुसैन, राघवेंद्र सिंह, मोहित कुमार आदि ने सवाल किए। टीएमयू इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के इंडस्ट्रियल विजिट कोऑर्डिनेटर उमेश कुमार सिंह ने बताया कि यह विजिट हमारे स्टुडेंट्स के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस भ्रमण में डॉ. शुभेंद्र प्रताप सिंह, शशांक मिश्रा, एचआर प्रमुख आशुतोष तिवारी, रामदास आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।