TMU Inter-College Championship 2025 Semi-Finals Highlights in Football Volleyball and Box Cricket सेमीफाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTMU Inter-College Championship 2025 Semi-Finals Highlights in Football Volleyball and Box Cricket

सेमीफाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना

Moradabad News - टीएमयू के टिमिट कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन द्वारा आयोजित 25 दिवसीय टीएमयू इंटर कॉलेजिएट चैंपियनशिप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबलों में एग्रीकल्चर कॉलेज ने फुटबॉल में 2-1 से, नर्सिंग कॉलेज ने वॉलीबॉल में 2-0...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 24 March 2025 10:23 PM
share Share
Follow Us on
सेमीफाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना

टीएमयू के टिमिट कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से आयोजित 25 दिवसीय टीएमयू इंटर कॉलेजिएट चैंपियनशिप 2025 में विभिन्न खेलों के सेमीफाइनल मुकाबले हुए। फुटबॉल के दूसरे सेमीफाइनल में कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर और कॉलेज ऑफ मेडिकल के बीच टक्कर हुई, जिसमें एग्रीकल्चर कॉलेज ने 2-1 से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। वॉलीबॉल के पहले सेमीफाइनल में नर्सिंग कॉलेज ने लॉ कॉलेज को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में सीसीएसआईटी कॉलेज ने मैनेजमेंट कॉलेज को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं बॉक्स क्रिकेट (महिला वर्ग) के दूसरे सेमीफाइनल में फाइन आर्ट्स कॉलेज और एग्रीकल्चर कॉलेज के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें फाइन आर्ट्स कॉलेज ने 28 रनों से जीत दर्ज की। फाइन आर्ट्स की टीम ने 83 रन बनाए। जवाब में एग्रीकल्चर कॉलेज की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और 23 रनों से हार गई। इरशाद, मनीष और अनूप ने रेफरी की भूमिका निभाई। इस दौरान टिमिट कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के प्राचार्य प्रो. मनु मिश्रा, डॉ. पवन बिष्ट, डॉ. उनमेश, शैलेंद्र चौहान, तौहीद अख्तर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।