सेमीफाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना
Moradabad News - टीएमयू के टिमिट कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन द्वारा आयोजित 25 दिवसीय टीएमयू इंटर कॉलेजिएट चैंपियनशिप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबलों में एग्रीकल्चर कॉलेज ने फुटबॉल में 2-1 से, नर्सिंग कॉलेज ने वॉलीबॉल में 2-0...

टीएमयू के टिमिट कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से आयोजित 25 दिवसीय टीएमयू इंटर कॉलेजिएट चैंपियनशिप 2025 में विभिन्न खेलों के सेमीफाइनल मुकाबले हुए। फुटबॉल के दूसरे सेमीफाइनल में कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर और कॉलेज ऑफ मेडिकल के बीच टक्कर हुई, जिसमें एग्रीकल्चर कॉलेज ने 2-1 से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। वॉलीबॉल के पहले सेमीफाइनल में नर्सिंग कॉलेज ने लॉ कॉलेज को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में सीसीएसआईटी कॉलेज ने मैनेजमेंट कॉलेज को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं बॉक्स क्रिकेट (महिला वर्ग) के दूसरे सेमीफाइनल में फाइन आर्ट्स कॉलेज और एग्रीकल्चर कॉलेज के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें फाइन आर्ट्स कॉलेज ने 28 रनों से जीत दर्ज की। फाइन आर्ट्स की टीम ने 83 रन बनाए। जवाब में एग्रीकल्चर कॉलेज की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और 23 रनों से हार गई। इरशाद, मनीष और अनूप ने रेफरी की भूमिका निभाई। इस दौरान टिमिट कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के प्राचार्य प्रो. मनु मिश्रा, डॉ. पवन बिष्ट, डॉ. उनमेश, शैलेंद्र चौहान, तौहीद अख्तर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।