Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTragic Death of Young Laborer in Train Accident near Durgapur Kolkata
मैनाठेर के युवक की कोलकाता जाते समय ट्रेन से गिरकर मौत
Moradabad News - थाना क्षेत्र के एक युवक मोहम्मद अनस (24) की कोलकाता जाते समय ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। अनस आसनसोल में मजदूरी करता था और सोमवार को घर से निकला था। मंगलवार को दुर्गापुर के पास ट्रेन से गिरने के बाद उसका...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 30 April 2025 09:25 PM

थाना क्षेत्र के एक युवक की कोलकाता जाते से ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। युवक पश्चिम बंगाल के आसनसोल में मजदूरी का करता था। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर लिए भेज दिया। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन कोलकाता को रवाना हो गए है। मैनाठेर क्षेत्र के इमरतपुर उद्यो निवासी मोहम्मद अनस (24) पुत्र नजरुल हुसैन कोलकाता में मजदूरी का काम करता है। अनस सोमवार को घर से कोलकाता के लिए निकला था। मंगलवार को पश्चिम बंगाल के जिला आसनसोल के करीब दुर्गापुर में अनस की चलती ट्रेन से गिर गया। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।