सीएचसी पर रक्तदान शिविर में 32 लोगों ने किया रक्तदान
Moradabad News - नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 32 लोगों ने रक्तदान किया। जिले से आई टीम ने लोगों को प्रेरित किया। चिकित्सा अधीक्षक और व्यापार मंडल के अध्यक्ष...

नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिले से आई टीम ने रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित किया। इस बीच भारी तादात में पहुंचे लोगों ने रक्तदान किया। शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जिले से पहुंची टीम ने शिविर का आयोजन किया, जिसमें 32 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। टीम में शामिल शिल्पा अग्रवाल, अजय पाल यादव, अलका मोहन, सुभाष कुमार, नीरज कुमार, अचिन सिंह, सचिन कुमार ,सचिन कश्यप, मोहम्मद नईम आदि ने सहयोग दिया। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हरीश चन्द्रा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जैन के अलावा फार्मासिस्ट आरपी वर्मा, मनीष कुमार, अमित कुमार मौर्य, विकेश कुमार आदि ने रक्तदान शिविर में सहयोग दिया.इस बीच लोग बारी-बारी रक्तदान के लिए पहुंचते रहे।
कुल 32 लोगों का चेकअप करके रक्तदान कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।