Youth Cricket Academy Wins T20 Tournament Final Against Springfield Academy टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर स्प्रिंगफील्ड क्रिकेट एकेडमी कब्जा, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsYouth Cricket Academy Wins T20 Tournament Final Against Springfield Academy

टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर स्प्रिंगफील्ड क्रिकेट एकेडमी कब्जा

Moradabad News - सोनकपुर स्टेडियम में आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच यूथ क्रिकेट एकेडमी और स्प्रिंगफील्ड क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। यूथ क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 रन बनाए, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 18 April 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर स्प्रिंगफील्ड क्रिकेट एकेडमी कब्जा

सोनकपुर स्टेडियम में आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुक्रवार को सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेले गए। टी 20 क्रिकेट का फाइनल मैच यूथ क्रिकेट एकेडमी व स्प्रिंगफील्ड क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर यूथ क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 134 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्प्रिंगफील्ड क्रिकेट एकेडमी ने 12.5 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से 8 विकेट से मैच जीत लिया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद केके मिश्रा, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी जितेन्द्र यादव व डॉ़ अजय पाठक ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। स्टेडियम में दो दिन से चल रहे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में कुछ छह टीमों ने प्रतिभाग किया। पहले व दूसरे दिन लीग मैच के बाद शुक्रवार को सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेले गए। सेमी फाइनल मैच यूथ क्रिकेट एकेडमी और अब्बासी क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया । सेमीफाइनल मैच में टॉस जीतकर यूथ क्रिकेट एकेडमी ने पहले बेटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 210 रन बनाए। वहीं अब्बासी क्रिकेट एकेडमी 20 ओवर में 190 बनाकर आल आउट हो गई। इस तरह ये मैच यूथ क्रिकेट एकेडमी ने मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया था। इसके बाद फाइनल मैच के बाद पुरुस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर पवन तलवार, प्रदीप टंडन, निखिल गुप्ता, निप्पू चौधरी, शिवम कुमार, विनय कुमार, मनोज कुमार अनुराग अग्रवाल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।