VIDEO: सांसद चंद्रशेखर कीचड़ भरे खराब रास्ते पर खुद भी चले, अफसरों को भी चलाया, कहा-जल्द ठीक कराएं
- यूपी के नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। गांव के लोगों की शिकायत के बाद सांसद चंद्रशेखर कीचड़ भरे खराब रास्ते पर खुद भी चले और अफसरों को भी चलाया।

यूपी के नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। चंद्रशेखर ने अपने क्षेत्र की समस्या को अलग ही अंदाज में उठाया। गांव के लोगों की शिकायत के बाद सांसद चंदशेखर कीचड़ भरे खराब रास्ते पर खुद भी चले और अफसरों को भी चलाया। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से सड़क को जल्द से जल्द ठीक कराने को कहा। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वायरल वीडियो किरतपुर क्षेत्र के सराय इम्मा गांव का बताया जा रहा है। सांसद चंद्रशेखर सराय इम्मा गांव में पार्टी के कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान गांव के लोगों ने सड़क खराब होने की शिकायत की। इस पर सांसद चंद्रशेखर उठकर चल ए। सांसद मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों से पूछा तो कोई जवाब नहीं दिया। सांसद कीचड़ भरे खराब रास्ते के बीच चल पड़े। मजबूरन अधिकारियों को कीचड़ के बीच चलना पड़ा। सांसद ने अधिकारियों से कहा कि सड़क जल्द ठीक कराएं।
सांसद ने जनसुनवाई की
क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे सांसद चंद्रशेखर ने जनसुनवाई की। ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई कार्यक्रम में पीडी बिजनौर ज्ञानेश्वर तिवारी, जिला विकास अधिकारी रचना गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी दमनप्रीत अरोड़ा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार, बीडीओ सुरेंद्र सिंह, एडीओ पंचायत बाबूराम, एडीओ समाज कल्याण हेमंत कुमार, जेई पी लाल, सीडीपीओ श्रीमती सुमन लता, पीडब्ल्यूडी का अधिकारी राजस्व विभाग के अधिकारी, विद्युत विभाग के अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी महेश सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी विनीत कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी विपिन कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी अमित कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी दिग्विजय सिंह, जेई साजिद, जेई विजय सिंह, जेई सुशील कुमार शामिल थे।