Bridge Construction Planned Over Solani River in Yogendra Nagar पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम ने डूंडी घाट पुल बनाने का किया सर्वे, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsBridge Construction Planned Over Solani River in Yogendra Nagar

पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम ने डूंडी घाट पुल बनाने का किया सर्वे

Muzaffar-nagar News - पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम ने डूंडी घाट पुल बनाने का किया सर्वे पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम ने डूंडी घाट पुल बनाने का किया सर्वेपीडब्ल्यूडी विभाग की टीम ने

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 27 April 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम ने डूंडी घाट पुल बनाने का किया सर्वे

गांव योगेंद्र नगर में सोलानी नदी के डूंडी घाट पर पुल बनाने को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ शनिवार को पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम पहुंची। ग्रामीणों ने खुशी जताते हुए उनका माल्यार्पण कर ढ़ोल बजाकर स्वागत किया। टीम एक सप्ताह के भीतर बजट का आंकलन कर विवरण तैयार कर लेगी। जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक रामकुमार शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरूण सिंह, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता मोनी सिंह, अवर अभियंता देवप्रकाश, सुपरवाइजर राहुल कुमार व साजिद डूंडी घाट पर पहुंचे जहां पर गांव के लोकपाल, सोम उर्फ सोमवीर, पिंकू, नितिन, रजनीश, शेर सिंह, मनजीत, समीता, गुरमीत, अरूण, गुलाब, ब्रजपाल, सुम्मारा, वीरेंद्र आदि ग्रामीणों ने खुशी जताते हुए उनका माल्यार्पण कर ढ़ोल बजाकर स्वागत किया। जिसके बाद टीम ने पुल की नपाई की, जिसमें 60 मीटर लंबाई व 15 मीटर चौड़ाई कंकरीट का रपटा पुल बनाने का प्लान बनाया गया। टीम एक सप्ताह के भीतर अनुमानित लागत का आंकलन विवरण तैयार किया जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने बताया कि शासन प्रशासन से बजट की मांग की जाएगी हाल में पुल का निर्माण होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।