दो वाहन चोर दबोचे, चोरी की कार बरामद
Muzaffar-nagar News - शहर कोतवाली पुलिस ने दो वाहन चोरों, आकाश और सरताज, को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी की बोलेरो कार, तमंचा और चाकू बरामद किए हैं। इन चोरों ने सोनीपत से कार चुराई थी, जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है।...

शहर कोतवाली पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की बोलेरो कार बरामद की है। पुलिस ने वाहन चोरों से अवैध हथियार भी बरामद किए है। पूछताछ के बाद दोनों का चालान कर दिया है। थाना प्रभारी अक्षय शर्मा ने बताया कि देर रात शहर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आबकारी रोड से वाहन चोर आकाश निवासी भोजानपट्टी थाना दोघट जिला बागपत व सरताज उर्फ सरफराज निवासी जसौठा थाना मंुडली जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार वाहन चोरों से एक चोरी की बोलेरो कार, एक तमंचा व एक चाकू बरामद किया है। चोरों ने कार को सोनीपत से चोरी की थी। इस संबंध मे सोनीपत में मुकदमा भी दर्ज है। सोनीपत पुलिस को पकडे गए चोरों के संबंध में जानकारी दे दी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।