Clash in Nunikheda Village Two Injured in Dispute मामूली बात को लेकर दो पक्षों में झगड़ा दो घायल, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsClash in Nunikheda Village Two Injured in Dispute

मामूली बात को लेकर दो पक्षों में झगड़ा दो घायल

Muzaffar-nagar News - गांव नूनीखेड़ा में मामूली विवाद के चलते दो पक्षों में कहासुनी और मारपीट हो गई। इस झगड़े में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी जानसठ में भर्ती कराया और आरोपियों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 11 May 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
मामूली बात को लेकर दो पक्षों में झगड़ा दो घायल

क्षेत्र के गांव नूनीखेड़ा में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में कहां सुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी डंडे चल गए। जिसमें एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए। थाना क्षेत्र के गांव नूनीखेड़ा निवासी विवेक कुमार पुत्र ओमपाल सिंह ने थाने में तहरीर दी। उसने तहरीर देकर बताया कि गुरुवार की सुबह लगभग 11 बजे वह परिजनों के साथ अपने घर पर बैठा था तभी गांव के ही रहने वाले सुधीर व सन्दीप पुत्रगण ब्रह्मपाल से उनकी कहासुनी व मारपीट हो गई। मारपीट में पिता-पुत्र घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी जानसठ पहुंचाया।

थाना प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि झगड़े की तहरीर आई है। तहरीर के आधार पर सुधीर व सन्दीप के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया है। जांच कर आगे की कार्यवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।