मामूली बात को लेकर दो पक्षों में झगड़ा दो घायल
Muzaffar-nagar News - गांव नूनीखेड़ा में मामूली विवाद के चलते दो पक्षों में कहासुनी और मारपीट हो गई। इस झगड़े में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी जानसठ में भर्ती कराया और आरोपियों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया...

क्षेत्र के गांव नूनीखेड़ा में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में कहां सुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी डंडे चल गए। जिसमें एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए। थाना क्षेत्र के गांव नूनीखेड़ा निवासी विवेक कुमार पुत्र ओमपाल सिंह ने थाने में तहरीर दी। उसने तहरीर देकर बताया कि गुरुवार की सुबह लगभग 11 बजे वह परिजनों के साथ अपने घर पर बैठा था तभी गांव के ही रहने वाले सुधीर व सन्दीप पुत्रगण ब्रह्मपाल से उनकी कहासुनी व मारपीट हो गई। मारपीट में पिता-पुत्र घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी जानसठ पहुंचाया।
थाना प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि झगड़े की तहरीर आई है। तहरीर के आधार पर सुधीर व सन्दीप के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया है। जांच कर आगे की कार्यवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।