दो शिक्षकों ने एआरपी बनने से खड़े किए हाथ, 31 को मिलेगा ब्लाक
Muzaffar-nagar News - दो शिक्षकों ने एआरपी बनने से खड़े किए हाथ, 31 को मिलेगा ब्लाक

एआरपी (अकादमिक रिसोर्स पर्सन) की लिखित परीक्षा के परिणाम के बाद सीडीओ के समक्ष हुए साक्षात्कार के बाद भी एआरपी बनने के लिए चयनित शिक्षकों में संख्या घटती जा रही है। साक्षात्कार के लिए पहुंचे 34 शिक्षकों में 33 को ब्लाक आवंटन काउंसलिंग में शामिल किया गया, जिसमें से भी दो शिक्षकों ने एआरपी बनने से हाथ खड़े कर दिए हैं। अब सिर्फ जनपद में 31 शिक्षकों को ही एआरपी बनाकर ब्लाक का आवंटन होगा। एआरपी (अकादमिक रिसोर्स पर्सन) की परीक्षा ओएमआर सीट के माध्यम से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्राचार्य संजय रस्तोगी के नेतृत्व में हुई थी। इस परीक्षा के लिए कुल 82 शिक्षकों ने आवेदन किया था, लेकिन 66 शिक्षक-शिक्षिकाओं का ही लिखित परीक्षा के लिए पंजीकरण था।
इसमें भी 18 शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल नहीं हुए। इसके बाद 48 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें भी 12 शिक्षक एआरपी की परीक्षा में फेल हुए थे और 36 शिक्षक पास हो गए हैं। इसके बाद पास शिक्षकों की माइक्रो टीचिंग हुई, जिसमें एक शिक्षक नहीं पहुंच। इसके बाद तीसरी प्रक्रिया में सीडीओ कार्यालय में 35 शिक्षकों का साक्षात्कार होना था, जिसके लिए 34 शिक्षक ही शामिल हुए, जिसमें 33 शिक्षकों को ब्लाक आवंटन प्रक्रिया में शामिल किया गया। ब्लाक लेने में भी दो शिक्षक पीछे हट गए, ऐसे में सिर्फ 31 शिक्षक ही एआरपी पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं, जिन्हें ब्लाक का आवंटन सीडीओ की संतुति के बाद होगा। इस संबंध में बीएसए संदीप कुमा ने बताया कि ब्लाक आवंटन के लिए शिक्षकों की काउंसलिंग हो गई है। जल्द ही शिक्षकों को ब्लाक अनुसार एआरपी की जिममेदारी सौंपी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।