मुख्यमंत्री युवा उद्यमी ऋण संबंधी पत्रावली लंबित न हो: डीएम
Muzaffar-nagar News - मुख्यमंत्री युवा उद्यमी ऋण संबंधी पत्रावली लंबित न हो: डीएम मुख्यमंत्री युवा उद्यमी ऋण संबंधी पत्रावली लंबित न हो: डीएम मुख्यमंत्री युवा उद्यमी ऋण सं

डीएम उमेश मिश्रा ने बुधवार को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में बैंक शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना से संबंधित कोई भी ऋण पत्रावली लंबित न रहे। उन्होंने बैंक प्रबंधकों से शत प्रतिशत लक्ष्य के अनुरूप युवा उद्यमियों को ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों निर्देश दिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना से संबंधित पत्रावलियों का शीघ्र निस्तारण किया जाए, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता ना बरती जाए । उन्होंने कहा कि जनपद में 2700 का लक्ष्य रखा गया है, इसे पूरा करने का दायित्व सभी बैंक प्रबंधकों की है। बैठक में जिला उद्योग विभाग की उपायुक्त उद्योग श्रीमती जेस्मिन ,शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक भोपा, मीरापुर, पंजाब नेशनल बैंक भूड़ खतौली , बिरालसी, मीरापुर व एचडीएफसी खतौली आदि के प्रबंधक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।