टीबी के मरीजों को पोषाहार पोटली वितरित
Muzaffar-nagar News - टीबी के मरीजों को पोषाहार पोटली वितरित

मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व क्षेत्रीय नियंत्रक अधिकारी डॉ दिव्या वर्मा ने टीम के साथ टीबी से ग्रसित मरीजों को निक्षेप पोषण पोटली वितरित की। उन्होंने 35 मरीजों को प्रोटीन युक्त खाद्य सामग्री का वितरण किया, साथ ही टीबी रोगों को उपचार और पोषाहार के संबंध में जानकारी दी। सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अवनीश कुमार ने मरीज को पोषण आहार की महत्व के बारे में जानकारी दी। जिला स्वास्थ्य मीडिया प्रभारी गीतांजलि वर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने टीवी के दो मरीजों को गोद भी लिया है। बोपाडा पीएससी प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर संदीप ने भी टीबी के दो मरीजों के उपचार की जिम्मेदारी ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।