महाराष्ट्र में जैन मंदिर तोड़ने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
Sambhal News - महाराष्ट्र में जैन मंदिर तोड़ने वाले अधिकारियों के खिलाफ जैन समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। जैन मिलन और अन्य संगठनों ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा, जिसमें मंदिर के अवैध ध्वंस के खिलाफ कार्रवाई की मांग...

महाराष्ट्र में जैन मंदिर तोड़ने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग करते हुए जैन समाज के लोगों ने विरोध जताया। कलेक्ट्रेट पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर रमेश बाबू को ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को जैन मिलन, महिला जैन मिलन व श्री दिगम्बर जैन सभा के पदाधिकारियों का कहना था कि महाराष्ट्र के विले पार्ले पूर्व में स्थित जैन मंदिर को अवैध रूप से तोड़ दिया गया। इससे समाज में आक्रोश है। मामले में दोषी अधिकारियों का तत्काल निलंबन करने तथा मंदिर का पुर्ननिर्माण कराए जाने की मांग की गई है। इस दौरान क्षेत्रीय शाखा संयोजक संभव जैन, राहुल जैन, मीतेश जैन, अतिशय जैन, विभोर जैन, आलोक जैन, अमित व अभिलाषा जैन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।