Increase in Patients at Medical College Due to Heatwave and Rising Illnesses लू से बचने को बरते सावधानी, पीते रहें पानी, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsIncrease in Patients at Medical College Due to Heatwave and Rising Illnesses

लू से बचने को बरते सावधानी, पीते रहें पानी

Shahjahnpur News - गर्मी की बढ़ती लहर के कारण मेडिकल कॉलेज में मरीजों की संख्या में वृद्धि होने लगी है। उल्टी, दस्त और पेट दर्द से पीड़ित मरीज अधिक आ रहे हैं। प्रिंसिपल ने छह बेड का वार्ड आरक्षित किया है और डॉक्टरों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 23 April 2025 04:34 AM
share Share
Follow Us on
लू से बचने को बरते सावधानी, पीते रहें पानी

हीटवेब को लेकर मेडिकल कॉलेज में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होना शुरू हो गई है। बढ़ती गर्मी से एक ओर पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त है, वहीं दूसरी ओर लोगों में बीमारियों भी बढ़ने लगी हैं। भीषण गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल हो गया है। इन दिनों मेडिकल कॉलेज में रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है। पिछले महीने के सापेक्ष इस महीने अधिक मरीज आ रहे हैं। गर्मी में बढ़ती हुई बीमारियों को देखते हुए मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल की ओर से छह बेड का एक वार्ड आरक्षित किया गया है। मेडिकल कॉलेज में इन दिनों बढ़ती गर्मी में लू लगने के कारण लोगों में उल्टी दस्त तथा पेट में मरोड़ होने की शिकायतें के मरीज पहुंच रहे हैं। अधिकांश इन्हीं मरीजों की वजह से मेडिकल कॉलेज में जगह फुल है, वहीं ओपीडी में करीब 15 सौ मरीजों दिन भर में आते हैं, जिसमें से सात सौ पेट दर्द, उल्टी - दस्त आदि के संबंधित आ रहे हैं। मरीजों की भीड़ को देखते हुए प्रिंसिपल की ओर से डाक्टरों की संख्या के साथ अन्य स्टाफ को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। ओपीडी में जनरल फिजिशियन से लेकर सर्जन तक मरीजों को देख रहे हैं। ओपीडी में मरीजों को देखते हुए वरिष्ठ डॉ. एमएल अग्रवाल ने बताया कि गर्मी अधिक होने से पेट दर्द, मरोड़ तथा दस्त आदि के मरीज अधिक आते हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के साथ दवाई आदि देकर उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए कई तरह के परहेज भी बताते हैं। मेडिकल कॉलेज के डॉ. एमएल अग्रवाल ने बताया कि गर्मी में घरों में ही रहें तथा बहुत जरूरी होने पर घर से बाहर निकले तो सूती वस्त्र आदि पहनकर ही निकलें। उन्होंने मरीजों के साथ अन्य लोगों को सावधानी बताते हुए कहा कि तलीय वस्तुओं को कम खाने तथा पानी व ल्यूकिड पदार्थों का अधिक सेवन करते रहें। उन दिनों शरीर में पानी की कमी न होने दें, यदि पानी की कमी होती है, तो लू लगने से कोई नहीं रोक सकता। लू से बचने के लिए लगातार पानी पीते रहें। वहीं बच्चों को भी रात में पानी पिलाने के लिए कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।