Village Court Operational Issues Panchayat Building Locked During Scheduled Justice Sessions फरियादी सहित सरपंच एवं न्याय मित्र घंटे भर कचहरी से रहे बाहर, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsVillage Court Operational Issues Panchayat Building Locked During Scheduled Justice Sessions

फरियादी सहित सरपंच एवं न्याय मित्र घंटे भर कचहरी से रहे बाहर

फरियादी सहित सरपंच एवं न्याय मित्र घंटे भर कचहरी से रहे बाहर फरियादी सहित सरपंच एवं न्याय मित्र घंटे भर कचहरी से रहे बाहरफरियादी सहित सरपंच एवं न्याय

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 23 April 2025 04:35 AM
share Share
Follow Us on
फरियादी सहित सरपंच एवं न्याय मित्र घंटे भर कचहरी से रहे बाहर

डंडखोरा, संवाद सूत्र । ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सामाजिक न्याय को लेकर ग्राम कचहरी में सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को सामाजिक मामलों के निपटारे के लिए समय निर्धारित किया गया है। महेशपुर पंचायत के सरपंच माला कमल ने मंगलवार को निर्धारित समय पर पंचायत सरकार भवन पहुंची लेकिन भवन बंद पाया। साथ ही फरियादी भी पहुंचे हुए थे। पंचायत सरकार भवन बंद रहने के कारण सरपंच एवं फरियादी घंटे भर पंचायत सरकार भवन के सामने खड़े रहे। सरपंच द्वारा बताया गया की ग्राम कचहरी के संचालन के लिए पर्याप्त कुर्सी टेबल नहीं है जिससे ग्राम कचरी के संचालन में फरियादियों को बैठने की भी व्यवस्था सही ढंग से नहीं है। फरियादी प्रमोद मंडल अजय राय ने बताया कि मेन गेट बंद रहने के कारण काफी देर से हम लोग बाहर खड़े हैं। न्याय मित्र उपेंद्र पासवान, कचहरी सचिव अर्चना कुमारी सिन्हा सहित फरियादी उषा देवी, रीता देवी ,जसेंद्र राय,सीताराम दास, प्रमोद मंडल, अजय राय शीला देवी, सुबोध राय, शंकर मंडल आदि मौजूद थे। इस संबंध में पंचायत सचिव कल्पना कुमारी ने बताया कि फोन पर मुझे बताया गया था। मैंने तुरंत बगल में ही चाबी रखा हुआ था उपलब्ध करा दिया। ग्राम कचहरी में बैठने की समुचित व्यवस्था है किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।