सड़क किनारे खड़े वृद्ध को टक्कर मारने से हुई मौत
Muzaffar-nagar News - मीरापुर में दिल्ली पौड़ी राजमार्ग पर सड़क किनारे खड़े एक वृद्ध को तेज गति से आये एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वृद्ध मौके पर ही दर्

मीरापुर में दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर सड़क किनारे खड़े एक वृद्ध को तेज गति से आये एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वृद्ध मौके पर ही मौत हो गई। कस्बे के मोहल्ला सरायगेट निवासी अशोक पुत्र स्व०राम अवतार (65वर्ष) सोमवार की सुबह करीब 10.30 बजे अपनी साईकिल से किसी काम से बस स्टैंड पर जा रहे थे। इस दौरान वह दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर मॉर्डन सर्विस स्टेशन (सरदार जी के पेट्रोल पंप)के समीप सड़क किनारे साइकिल रोककर किसी व्यक्ति से फोन पर बात करने लगें। तभी पीछे से तेज गति से आए एक ट्रक ने अशोक को टक्कर मार दी।
इससे वह दूर जाकर गिरे और मौके पर ही वृद्ध अशोक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।