आताप स्थिति में ब्लैक आउट होते ही पुलिस टावर से बजेगा सायरन
Muzaffar-nagar News - भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति को देखते हुए मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने सुरक्षा उपायों को बढ़ाया है। शहर के चारों ओर 20 से ज्यादा लाउड स्पीकर लगाए गए हैं, जो आपातकालीन स्थिति में...

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही युद्ध की स्थिति के बीच जिला प्रशासन और पुलिस विभाग हर तैयारी में जुटा है। अलग-अलग स्थानों पर लगे सायरन की व्यवस्था के बाद पुलिस विभाग ने शहर के सबसे उंचे भवन पर 20 से ज्यादा लाउड स्पीकर लगाए हैं। यह स्पीकर ब्लैक आउट होते ही आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सायरन देंगी, जिसके बाद मुजफ्फरनगर शहर के सभी नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के भी निर्देश दिए जाएंगे। पिछले कई दिनों से भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति को लेकर सभी डरे सहमे हुए है। जिला प्रशासन को भी जनपद स्तर पर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
ब्लैक आउट वाले दिन शायरन बजने की कमी जिले में महसूस की गई, जिसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने मिलकर शहर के चारों और सायरन की व्यवस्था कराने के लिए बड़े-बड़े लाउडस्पीकर लगवा दिए। इसकी कडी में सिविल लाइन क्षेत्र में बनी सबसे ऊंचे भवन पुलिस टावर पर भी टाउड स्पीकर लगवाए गए हैं। वहां चारों दिशाओं की तरफ मुंह कर करीब बीस लाउड स्पीकर लगाए गए हैं, जो ब्लैक आउट की स्थिति में सायरन देंगे, जिसके सायरन की आवाज से शहरवासी चौकस होंगे और हमलों से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर जगह लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।