भाकियू कार्यकर्ताओ के साथ अभद्रता से रोष
Muzaffar-nagar News - भाकियू के तहसील सचिव अजय चौधरी ने भोपा थाना में पुलिसकर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाया। इसके चलते भाकियू कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर धरना दिया। एक घंटे बाद थाना प्रभारी और क्राइम इंस्पेक्टर ने मामले...

भाकियू के मंडल अध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि भोपा थाना क्षेत्र के गांव कादीपुर निवासी भाकियू के तहसील सचिव अजय उर्फ भूरा चौधरी मंगलवार को अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से भोपा आए थे। इसी दौरान भोपा थाना के दो पुलिसकर्मियों ने उनकी बाइक रोक ली। अजय चौधरी का आरोप है कि सिपाही द्वारा उनके साथ अभद्रता की गई। इसी को लेकर कार्यकर्ताओं ने थाने में धरना दे दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। एक घंटे के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया, क्राइम इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने पुलिसकर्मियों को बुलाकर हिदायत देते हुए भाकियू कार्यकर्ताओं समझाया, जिसके बाद धरना समाप्त हो गया। इस अवसर पर योगेश शर्मा, अनुज राठी, बिट्टू प्रधान, सर्वेंद्र राठी, विकास रहमतपुर, अशोक कुमार, मोंटी, प्रदीप शर्मा आदि सहित अनेकों भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।