Grand Celebration of Shri Balaji Janmotsav in Muzaffarnagar with Processions and Feasts मुजफ्फरनगर : बालाजी महाराज महाआरती के बाद नगर भ्रमण को निकले, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsGrand Celebration of Shri Balaji Janmotsav in Muzaffarnagar with Processions and Feasts

मुजफ्फरनगर : बालाजी महाराज महाआरती के बाद नगर भ्रमण को निकले

Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में श्री बालाजी जन्मोत्सव पर भरतिया कालोनी के श्री बालाजी धाम मंदिर में विशेष आयोजन किया गया। सुबह भगवान बालाजी का स्वर्ण शृंगार और महाआरती हुई। शोभायात्रा में बैंड और झांकियां शामिल थीं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 12 April 2025 11:20 AM
share Share
Follow Us on
मुजफ्फरनगर : बालाजी महाराज महाआरती के बाद नगर भ्रमण को निकले

मुजफ्फरनगर। श्री बालाजी जन्मोत्सव पर नगर के भरतिया कालोनी स्थित श्री बालाजी धाम मंदिर में विशेष आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को भगवान बालाजी महाराज का प्रात: 7.30 बजे स्वर्ण शृंगार किया। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा महाआरती की गई तथा 56 भोग लगाया गया। इसके बाद बालाजी महाराज स्वर्ण रथ पर विराजमान हुए। स्वर्ण रथ पर बालाजी महाराज की विशेष आरती की गई, जिसमें राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, डीएम उमेश मिश्रा, नगरपालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, बीजेपी नेता गौरव स्वरूप, पूर्व विधायक अशोक कंसल सहित संरक्षक भीमसेन कंसल, अध्यक्ष शंकर तायल मौजूद रहे। बालाजी महाराज की शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुई, जिसमें बैंडबाजों के साथ-साथ बड़े डीजे, आकर्षक झांकियां आदि शोभायात्रा में शामिल हुई। शोभायात्रा मंदिर से चलकर नवीन मंडी से होते हुए नई मंडी के विभिन्न मार्गोँ से होकर शहर व गांधी कालोनी से होते हुए वापस मंदिर प्रांगण पहुंचकर संपन्न होगी।

शहर में अनेक स्थानों पर लगाए जा रहे भंडारे

श्री बालाजी जन्मोत्सव पर शहर में हजारों स्थानों पर भंडारों का आयोजन किया जा रहा है। यह भंडारे बालाजी जन्मोत्सव पर प्रातकाल से ही प्रारम्भ हो गए हैं और शोभायात्रा सम्पन्न होने तक जारी रहेंगे। शहर में आयोजित विभिन्न स्थानों पर भंडारों में टॉफी से लेकर हर प्रकार की खाद्य सामग्री बालाजी महाराज के भक्तजन शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुजनों को वितरित करते हैं।

आकर्षक रूप से सजाया गया है शहर को

श्रीबालाजी जन्मोत्सव पर शहर को आकर्षक रूप से सजाया गया है। सभी स्थानों पर बंदनवार के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की आकर्षक लाइटों व झालरों से शहर को सजाया गया है।

सभी मंदिरों में हो रही भगवान हनुमान की पूजा अर्चना

शहर के सभी मंदिरों में शनिवार सुबह से ही भगवान हनुमान जी की पूजा अर्चना की जा रही है। अनेक स्थानों पर सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, सूक्ष्म रामायण सहित हवन यज्ञ व अन्य प्रकार के धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।