हाईवे पर रोडवेज व टाटा पिकअप की भिड़ंत, एक घायल
Muzaffar-nagar News - हाईवे पर रोडवेज व टाटा पिकअप की भिड़ंत, एक घायल

हाईवे पर ताजपुर कट के पास रोडवेज की दूध से भरी टाटा पिकअप से भीषण टक्कर हो गयी। रोडवेज चालक एवं परिचालक बस को छोड़कर फरार हो गया, जिस कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंची छपार पुलिस ने टाटा पिकअप चालक को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत देखते हुए जिला चिकित्सालय से मेरठ मेडिकल के लिए चालक को रेफर कर दिया गया। छपार क्षेत्र के ताजपुर निवासी जितेंद्र पुत्र सुरेश पाल गांव में ही दूध का व्यापार करता है । जब वह हाईवे पर ताजपुर कट के पास पहुंचा तो तेज गति से आ रही खतौली डिपो रोडवेज बस ने पीछे से दूध से भरी पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। जिस कारण टाटा पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई पिकअप में मौजूद लगभग हजारों लीटर दूध सड़क पर बह गया। रोडवेज बस चालक गाड़ी को हाईवे पर ही खड़ी कर परिचालक के साथ फरार हो गया। घायल चालक जितेंद्र को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। गंभीर हालत को देखते हुए चालक को मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। रोडवेज बस को चालक द्वारा हाईवे पर खड़ी कर फरार होने के कारण हाइवे पर घंटों जाम लग रहा। भारी मशक्कत के बाद बरला चौकी इंचार्ज दीपक कुमार ने जेसीबी बुलाकर रोडवेज बस को हाईवे से हटाया। उसके बाद यातायात सुचारू रूप से चालू किया गया। घायल पिकअप चालक के भाई नरेंद्र अज्ञात रोडवेज चालक के खिलाफ छपार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।