भाकियू के धरने पर अधिक संख्या में पहुंचे किसान: कपिल सोम
Muzaffar-nagar News - भारतीय किसान यूनियन ने खतौली ब्लाक के कई गांवों में नुक्कड़ मीटिंग आयोजित की। एनसीआर उत्तर प्रदेश प्रभारी कपिल सोम ने 7 अप्रैल से शुरू होने वाले अनिश्चितकालीन धरने के लिए किसानों से एकजुट होकर अधिक...

भारतीय किसान यूनियन की खतौली ब्लाक के रायपुर नंगली, फुलत, चंदसीना, मथेडी,नावला गांवों में नुक्कड़ मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में एनसीआर उत्तर प्रदेश प्रभारी कपिल सोम ने सात अप्रैल से खतौली तहसील में भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरू होने वाले अनिश्चितकालीन धरने पर ग्रामीणों एवं किसानों से एकजुट होकर अधिक संख्या बल के साथ पंहुचने की अपील की। मथेडी गांव में भाकियू द्वारा सिद्धान्त सहरावत को ग्राम अध्यक्ष एवं बोबी सहरावत को तहसील सचिव खतौली नियुक्त किया। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष सतेन्द्र चौहान, तहसील अध्यक्ष ललित त्यागी, सचिन चौधरी,आशुतोष प्रधान, आशू त्यागी, निखिल सहरावत, खडक सिंह, राहुल चौधरी, ऋषिपाल ठाकुर, लियाकत प्रधान, सोनू प्रजापति, आरिस राजपूत, नाजिम खान, युसुफ नेताजी, मुर्तजा, नफीस आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।