जैन धर्मावलंबियों पर अत्याचार के विरोध में जैन समाज का विरोध प्रदर्शन
Muzaffar-nagar News - जैन धर्मावलंबियों पर अत्याचार के विरोध में जैन समाज का विरोध प्रदर्शन

जैन धर्मावलंबियों पर चहुंओर अत्याचार की बढ़ती घटनाओं को लेकर जैन समाज ने कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। दिगंबर जैन महासमिति , जैन एकता मंच, सकल जैन युवा संगठन, भारतीय जैन मिलन आदि ने संयुक्त रूप ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। कहा कि जैन धर्म संबंधी बड़ौत की दुर्घटना में दिवंगत व घायलों के परिवारों की सरकार द्वारा अनदेखी की गई है। लगातार जैन संतों पर हमले हो रहे, मध्यप्रदेश के नीमच की घटना,मुम्बई में आनन-फानन में जैन मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया है। इतना ही नहीं जैन शास्त्रों का भी अपमान कर जैन तीर्थ सम्मेद शिखर पर तीर्थ यात्रियों पर असमाजिक तत्वों द्वारा हमला किया जाना, जबलपुर में भाजपा नेताओं द्वारा जैनों के प्रति घृणा भाव व्यक्त करते हुए अपमान जनक ऑडियो वायरल होना, जैन तीर्थ गिरनार पर सुरक्षा व्यवस्था का अभाव और हमले से जैन समाज में आक्रोश व्याप्त है। सकल जैन समाज ने विरोध प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व गृह मंत्री को संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को सौंपा। ज्ञापन देते हुए जैन एकता मंच युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन ने कहा कि आंदोलन का उद्देश्य शासन-प्रशासन व आमजनमानस को जैन समाज की पीड़ा से अवगत कराना है। ज्ञापन देने वालों में दिगंबर जैन महासमिति के अध्यक्ष प्रमोद जैन, मंत्री अशोक जैन, कोषाध्यक्ष स्वदेश जैन, प्रदीप जैन, पंकज जैन, रोहित जैन, सकल जैन, नितिन जैन, विप्लव जैन, आशीष जैन, अश्वनी जैन, अनुज जैन, पुनीत जैन, अमूल जैन, डा. अमित जैन, एड. निपुण जैन, रविन्द्र जैन, सचिन जैन,मनित जैन, विकास जैन, सिद्धांत जैन, अखिलेश जैन, राकेश जैन, मनोज जैन आदि आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।