Municipality to Install Booster Pumps to Enhance Water Supply Pressure in City भीषण गर्मी में पेयजलापूर्ति का प्रेशर बढ़ाएंगे बुस्टर पम्प , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMunicipality to Install Booster Pumps to Enhance Water Supply Pressure in City

भीषण गर्मी में पेयजलापूर्ति का प्रेशर बढ़ाएंगे बुस्टर पम्प

Muzaffar-nagar News - भीषण गर्मी में पेयजलापूर्ति का प्रेशर बढ़ाएंगे बुस्टर पम्प

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 7 May 2025 06:24 PM
share Share
Follow Us on
भीषण गर्मी में पेयजलापूर्ति का प्रेशर बढ़ाएंगे बुस्टर पम्प

भीषण गर्मी में नगर पालिका शहर की पेयजलापूर्ति का प्रेशर बढाने के लिए विभिन्न स्थानों पर बुस्टर पम्प लगाने जा रही है। शहर में पांच स्थानों पर बुस्टर पम्प नगर पालिका के द्वारा लगाए जाएगे। जिसके लिए नगर पालिका ने स्थान का चयन कर लिया है। इन बुस्टर पम्प को लगाने के लिए नगर पालिका करीब 1.21 करोड़ की धनराशि खर्च करेंगी। शहरी क्षेत्र में करीब 70 नलकूपों के द्वारा पानी की सप्लाई हो रही है। शहर के 55 वार्डों में काफी गलियां ऐसी है जहां पर पानी का प्रेशर काफी कम रहता है। जिस कारण स्थानीय लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पडता है।

ऐसी गलियों को चिन्हित करते हुए नगर पालिका ने बुस्टर पम्प लगाने की योजना बनाई है। शहर के मोहल्ला जनकपुरी, रूडकी रोड दीपक पैलेस के आस पास की गलियां, खादरवाला मोड के निकट, कृष्णापुरी रोड निकट पूजा स्वीट्स के आस पास की गलियां, अंकित विहार निकट रजवाहा रोड पर नगर पालिका बुस्टर पम्प लगाने जा रही है। पांच स्थानों पर दस एचपी क्षमता के बुस्टर पम्प लगाए जाएगे। --------------------- कोट शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति के प्रेशन को बढाने के लिए पांच स्थानों पर बुस्टर पम्प लगाए जाएगे। प्रत्येक बुस्टर पम्प दस एचपी क्षमता का होगा। बुस्टर पम्प के लगने के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। जितेन्द्र कुमार, जेई जलकल नगर पालिका

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।