तितावी थाने में भाजपाइयों का धरना
Muzaffar-nagar News - तितावी थाने में एक दरोगा और सिपाही ने शराब पीते हुए युवक अक्षय को पकड़ा। खुली शराब पीने के आरोप में उसका चालान किया गया। भाजपा के जिला मंत्री नीरज और समर्थकों ने थाने में धरना दिया, आरोप लगाते हुए कि...

तितावी थाने में तैनाात एक दरोगा व सिपाही ने थाना क्षेत्र के सैदपुरा खुर्द -अमीरनगर मार्ग से सड़क किनारे शराब पी रहे अक्षय नामक युवक को पकड़कर थाने ले आये थे। खुलेआम शराब पीने के आरोप में पुलिस ने युवक का गुरुवार की सुबह चालान कर दिया गया। विरोध में भाजपा के जिला मंत्री व ग्राम प्रधान नीरज अपने समर्थकों के साथ तितावी थाने में धरने पर बैठ गए और दरोगा अजयपाल शर्मा व सिपाही रवि पर जानबूझकर अक्षय का चालान करने का आरोप लगाया। उधर थानाध्यक्ष डॉ मानवेन्द्र भाटी ने धरने पर बैठे भाजपा के मंडल अध्यक्ष रॉबिन कश्यप, जिला मंत्री नीरज कश्यप ,ग्राम प्रधान नसीरपुर धर्मेंद्र कश्यप, ग्राम प्रधान धौलरी रमन कश्यप,मंडल महामंत्री सागर कश्यप , जितेंद्र मलिक ,अंकित कश्यप , सचिन कश्यप जितेंद्र प्रधान लडवा, नवराज कश्यप, रामवीर कश्यप ,मनजीत कश्यप से वार्ता कर जांच का आश्वासन देते हुए धरना समाप्त कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।