श्री बालाजी शोभायात्रा आज, पुलिस सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में शनिवार को श्री बालाजी जयंती के अवसर पर शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। पुलिस ने शोभायात्रा की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए हैं, जिसमें 700 महिला-पुरुष कांस्टेबल और अन्य सुरक्षा बल...

मुजफ्फरनगर। श्रीबालाजी जयंती पर शनिवार को निकलने वाली शोभायात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ने तैयारियों को पुरा कर लिया है। वहीं यातायात पुलिस ने शहर में व्यवस्था बनाने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होकर निकलेगी। पुलिस ने शहर में चप्पे चप्पे पर तैनात किया जाएगा। शनिवार को बालाजी जयंती पर शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा शहर में सुबह बालाजी धाम मंदिर से निकाली जाएगी। बालाजी शोभायात्रा में भारी भीड होने के कारण शहर में जाम के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की जिम्मेदारी बढ जाती है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया
कि शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कडे इंतजाम किए गए है। जनपद और दूसरे जिलों की फोर्स की ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए दो एसपी, 13 सीओ, 700 महिला-पुरूष कांस्टेबल तैनात रहेंगे। इनके अलावा 200 सब इंस्पेक्टर, 60 इंस्पेक्टर, पीएसी की एक कम्पनी को भी ड्यूटी पर लगाया गया है।वहीं शोभायात्रा के दौरान सोशल मीडिया पर भी पुलिस की निगरानी रहेगी।
----
भरतिया कालोनी से निकलेगी शोभायात्रा, एडवाइजरी लागू
एसपी ट्रैफिक अतुल कुमार चौबे ने बताया कि शनिवार सुबह नौ बजे भरतिया कालोनी स्थित श्री बालाजी धाम मंदिर से बालाजी भगवान के जन्मोत्सव पर शोभायात्रा का निकाली जाएगी, जो नवीन मंडी स्थल कूकडा, मुनीम कालोनी, जैन कन्या इंटर कालेज, बड़ा डाकखाना, गउशाला रोड, नंदी स्वीटस, पुरानी गुड़ मंडी रोड से मुड़कर पीठ बाजार, चौड़ी गली, बिंदल बाजार, मेहता क्लब के बराबर से वकील रोड, बड़ी धर्मशाला के चौराहे से, गउशाला रोड, भोपा पुल, मदन स्वीटस, मालवीय चौक, अंसारी, मोती महल, सर्राफा बाजार, भगत सिंह रोड, शिव चौक, बालाजी चौक से गांधी कालोनी, माता वैष्णो देवी मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, द्वारिकापुरी से होते हुए भोपा पुल के बराबर से वकील रोड, नई मंडी बिजलीघर से बडा डाकखाना होते हुए वापस श्री बालाजी धाम मंदिर प्रांगण पर रविवार सुबह संपन्न होगी। जिसके चलते रूट डायवर्जन व प्रतिबंध प्लान लागू किया गया है। उन्होंने असुविधा से बचने के लिए आम जनमानस से अपील की है कि शोभा यात्रा के दौरान वर्णित उक्त मार्गों के स्थान पर वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।