गैंगस्टर में रिमांड बनवाने पुलिस पहुंची कोर्ट
Muzaffar-nagar News - गैंगस्टर में रिमांड बनवाने पुलिस पहुंची कोर्ट

पूर्व विधायक शाहनवाज राणा पर दर्ज गैंगस्टर के मामले में पुलिस ने रिमांड बनवाने के लिए थाना सिविल लाइन पुलिस ने गैंगस्टर कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी। रिमांड बनवाने के लिए वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये पूर्व विधायक की पेशी हो सकती है। वहीं गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है। पुलिस उनकी तलाश में कई स्थानों पर दबिश दे रही है। थाना सिविल लाइन में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा, उनके बेटे शाहआजम राणा, साले कामरान समेत पांच के खिलाफ गैंगस्टर की रिपोर्ट दर्ज की गयी थी। वर्तमान में पूर्व विधायक चित्रकूट जेल में बंद हैं। वही गैंगस्टर में नामजद चार आरोपी फरार चल रहे हैं। थाना सिविल लाइन ने गैंगस्टर में रिमांड बनवाने के लिए गैंगस्टर कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी है। कोर्ट ने रिमांड पर सुनवाई के लिए 19 अप्रैल की तिथि नियत की है। संभवत: वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये पूर्व विधायक की पेशी कराई जाएगी। वहीं उनके समधी मो. गाजी की जमानत के लिए शुक्रवार को अर्जी दाखिल नहीं की गयी है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने गैंगस्टर में फरार चल आरोपियों की तलाश के लिए टीम बनाई गयी है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश कर रही है।
---
सिम के साथ मोबाइल की भी जांच शुरू
पुलिस की विवेचना में यह तो साफ हो गया है कि पूर्व विधायक को जेल में सिम उनके समधी पूर्व विधायक मो. गाजी ने नौकर की आईडी पर लेकर दिया था। सिम जेल में पूर्व विधायक के परिवार के लोगों द्वारा भिजवाया गया है। जल्द ही पुलिस पूर्व विधायक के परिवार के चार लोगों को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुला सकती है। वहीं अब पुलिस ने मोबाइल की भी जांच शुरू कर दी है। जेल तक मोबाइल कैसे पहुंचा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।