ट्रांसफार्मर में आयी खराबी, आठ घंटे सप्लाई बंद
Muzaffar-nagar News - ट्रांसफार्मर में आयी खराबी, आठ घंटे सप्लाई बंद

जिला अस्पताल बिजलीघर के एक ट्रांसफार्मर में फाल्ट हो गया है। जिस कारण रूडकी रोड स्थित कई मोहल्लों की बिजली सप्लाई करीब आठ घंटे से अधिक बंद रही। इस दौरान मोहल्लेवासियों को बिजली के साथ पेयजल संकट का भी सामना करना पडा। उधर ट्रांसफार्मर को सहीं करते हुए एक कर्मचारी को मामूली करंट भी लग गया। वही अंसारी रोड पर एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों को दी। शुक्रवार की सुबह से जिला अस्पताल बिजलीघर से कई मोहल्लों की सप्लाई प्रभावित बनी रही। दोपहर में करीब एक बजे बिजलीघर के बडे ट्रांसफार्मर में फाल्ट हो गया।
जिस कारण उसका कंडक्टर फुंक गया। जिस कारण मोहल्ला आनंदपुरी, इन्द्रा कालोनी, कच्ची सड़क, साकेत, ब्रह्मपुरी, केवलपुरी आदि मोहल्लों की सप्लाई बंद हो गई। उधर विभागीय कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर को सहीं करने का प्रयास किया। जेई का कहना है कि काम करते हुए एक कर्मचारी को मामूली कंरट लगा है। वैसे उक्त कर्मचारी सहीं है। करीब आठ घंटे से अधिक बिजली सप्लाई बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पडा। उधर रात्रि करीब 8:30 बजे अंसारी रोड पर एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। इस दौरान वहां पर अफरा तफरी माहौल हो गया। मेरे पास में खड़ी एक गाड़ी को बड़ी सावधानी के साथ हटाया गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों को दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।